Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विन की वजह से जीता था ऑस्ट्रेलिया, राहुल द्रविड़ ने किया चौंकाने वाला खुलासा; झेलनी पड़ी थी पूर्व हेड कोच को आलोचना

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:41 PM (IST)

    पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के कुट्टी स्टोरीज यूट्यूब वीडियो में नजर आए। पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस को एक सनसनीखेज जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे अश्विन ने एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में स्पिन खेलने का तरीका सिखाया था।

    Hero Image
    राहुल द्रविड़ ने किया मजेदार खुलासा। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा काम हो जो रविचंद्रन अश्विन न कर सकें। वे अब तक के सबसे महान स्पिनरों में से एक हैं। एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। अब एक पेशेवर यूट्यूबर। उन्होंने अभी तक कोचिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा है। हालांकि, उन्होंने ऐसा किया है। इसका खुलासा पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के 'कुट्टी स्टोरीज' यूट्यूब वीडियो में नजर आए। पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फैंस को एक सनसनीखेज जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे अश्विन ने एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौतीपूर्ण भारतीय परिस्थितियों में स्पिन खेलने का तरीका सिखाया था। यह घटना भारत में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2023 की है।

    राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा

    द्रविड़ ने बताया कि कैसे अश्विन ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि मेहमान टीम भारतीय स्पिनरों को समझने में कहां गलती कर रही थी। दिल्ली में चार मैचों की सीरीज में भारत के 2-0 से आगे थी। अश्विन ने 'भारत में स्पिन को कैसे खेलें' पर एक वीडियो अपलोड किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगला टेस्ट मैच जीत लिया।

    तमिल भाषा में अपलोड किया था वीडियो

    द्रविड़ ने कहा, आपने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी कोचिंग दी थी। दुर्भाग्य से वह (वीडियो) तमिल में था। तो मैंने आपके बारे में यही देखा है। आप तमिल में बोल रहे थे, और थोड़ी-बहुत तमिल, जो मुझे समझ आती है, उसमें आप सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिन खेलने की कोचिंग दे रहे थे! और मैं यह देखकर सोच रहा था, 'ऐश, सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है।

    अश्विन ने किया मजाक

    यह सुनकर अश्विन ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, अगर मुझे स्पिन खेलना आता, तो मैं अपने लड़कों को बता देता। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को क्यों बताता? तुम्हें (द्रविड़ को) इसके लिए आलोचना झेलनी पड़ी।

    इसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा, मुझे बस यही आलोचना मिली कि अश्विन मुझसे बेहतर कोचिंग कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अगला टेस्ट मैच जीत लिया!

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया 

    गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरे टेस्ट में भारत को पूरी तरह से पछाड़ दिया और उसे 9 विकेट से हरा दिया। भारत स्पिन का सामना करने में नाकाम रहा और टेस्ट की दोनों पारियों में 109 और 163 रनों पर ढेर हो गया। नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में आठ विकेट लिए।