Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ले ले प्‍लेट, भाड़ में गया बिरयानी', Ravi Shastri ने ऐसा क्‍या कहा कि गुस्‍से से लाल हो गए मोहम्‍मद शमी; फिर आया सैलाब

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 01:10 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के बारे में एक दिलचस्‍प किस्‍सा साझा किया। उन्‍होंने बताया कि मोहम्‍मद शमी को बिरयानी के लिए टोकने पर गुस्‍सा दिलाया और भारतीय तेज गेंदबाज ने फिर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। शास्‍त्री ने बताया कि शमी ने मैच खत्‍म होने के बाद अपने अनोखे अंदाज में कहा कि ऐसे गुस्‍सा दिलाया करो। जानें पूरा मामला।

    Hero Image
    रवि शास्‍त्री ने मोहम्‍मद शमी से जुड़ा मजेदार किस्‍सा सुनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री और पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी से जुड़ा एक रोचक किस्‍सा साझा किया। शास्‍त्री और अरुण ने बताया कि कैसे मोहम्‍मद शमी को बिरयानी के लिए टोका गया, जिससे गुस्‍सा होकर तेज गेंदबाज ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना भारतीय के 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे की है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानसबर्ग में तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को सीरीज 3-0 से जीतने के लिए 223 रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट शेष थे।

    लंच तक दक्षिण अफ्रीका जीत से 171 रन दूर थी जबकि उसके सात विकेट शेष थे। लंच ब्रेक के दौरान रवि शास्‍त्री ने ध्‍यान दिया कि मोहम्‍मद शमी पूरी प्‍लेट भरकर बिरयानी खाने जा रहे थे।

    शास्‍त्री ने बताया किस्‍सा

    शास्‍त्री ने सोनी स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'जोहानसबर्ग था। आखिरी दिन। मैच में काफी गर्मी थी। आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को 240 रन की जरुरत थी, बस 100 रन बनाने थे। आठ विकेट हाथ में थे। लंच टाइम था और मैं शमी से पास से गुजरा तो देखा कि उनकी प्‍लेट बिरयानी से भरी हुई थी।'

    यह भी पढ़ें: 1 करोड़ न देने पर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम

    फिर भरत अरुण ने बताया कि शास्‍त्री से बिरयानी देखकर शमी को भूख के बारे में टोका। अरुण ने कहा, 'रवि उनके पास से गुजरे और पूछा- तेरा भूख इधर ठीक हो गया क्‍या?' शमी ने गुस्‍से में बिरयानी की प्‍लेट को पूरी तरह दे दी।

    शमी का गुस्‍सा

    शास्‍त्री ने याद किया कि शमी बोले - 'ले ले प्‍लेट। नहीं चाहिए बिरयानी। भाड़ में गया बिरयानी।' मोहम्‍मद शमी के गुस्‍से को देख रवि शास्‍त्री ने अरुण से कहा कि इसे अकेला छोड़ दो।

    भरत अरुण ने कहा, 'रवि मेरे पास आए और कहा- शमी गुस्‍सा है। उसको ऐसे ही छोड़ दो। अगर कुछ बात करना है तो बोलो- थोड़ा विकेट लेके मुझे बताओ।' गुस्‍सा होना एक बात है, लेकिन इसका उपयोग अपनी गेंदबाजी में करना दूसरी बात है।

    शमी का आया सैलाब

    यह गुस्‍सा शमी के लिए फायदेमंद साबित हुआ, जिन्‍होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। शमी ने पांच विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका के आखिरी सात बल्‍लेबाज केवल 22 रन बना सके। मैच खत्‍म होने के बाद अरुण ने दोबारा शमी के सामने बिरयानी की प्‍लेट रखी और कहा कि जितना मर्जी उतना खाओ।

    शास्‍त्री ने याद किया, 'मैच खत्‍म हुआ। शमी आया और अरुण उसके पास गया और बिरयानी दी। अरुण ने कहा- बिरयानी ले। अब जितना खाना है खा ले।' जवाब में शमी ने कहा, 'हमको हमेशा गुस्‍सा कराओ, फिर ठीक हो जाते हैं।' यह भारत की वांडरर्स मैदान पर दूसरी जीत थी और दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर कुल तीसरी जीत थी।

    यह भी पढ़ें: BCCI ने कुछ नियम बदलकर IPL 2025 का रोमांच बढ़ाया, Mohammed Shami ने खूबियां गिनाते हुए कही बड़ी बात