'मैं उन्हें गाली देता हूं पर...' रोहित शर्मा ने फील्ड पर गुस्सा करने का बताया कारण, कुलदीप यादव दो बार बने शिकार
रोहित शर्मा का तीखा रवैया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के दौरान देखने को मिला जब उन्हें और विराट कोहली को कुलदीप यादव को डांटते हुए देखा गया। यह घटना 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई जब स्टीव स्मिथ ने कुलदीप की गेंद को डीप मिड-विकेट की तरफ फ्लिक करके सिंगल के लिए भेजा। फाइनल में भी उन्हें डांट पड़ी थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के ऑफ द फील्ड और ऑन द फील्ड गुस्से से कुछ अपशब्द कहने की आदत से हर कोई वाकिफ है। कई बार वह गुस्से में खिलाड़ियों और फैंस को अपशब्द कह जाते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल फाइनल भी ऐसा देखने को मिला था, जब रोहित ने कुलदीप को बीच मैदान डांट लगा दी थी।
हालांकि, रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि उनका खिलाड़ियों पर चिल्लाना कोई दुर्व्यवहार नहीं होता। बल्कि वह खिलाड़ियों से टीम के लिए बेस्ट निकलवा सकें, इसलिए ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं। कप्तान रोहित शर्मा फील्ड पर सीधी बातचीत करने से कभी नहीं डरते हैं।
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता बनाने के बाद रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इसका खुलासा किया। रोहित ने कहा कि खिलाड़ी उनकी आदत को जानते हैं और वह यह भी समझते हैं कि उनका बोलना बेहतरी के लिए होता है न की उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए।
'मेरे साथी मेरी आदत को जानते हैं'
रोहित ने कहा, मेरा उनसे ऐसा रिश्ता है कि अगर मैं मैदान पर उनसे कुछ कहता भी हूं तो उन्हें पता होता है कि मैं यह उनके और टीम के भले के लिए कह रहा हूं। उनसे इस तरह की बात करके मुझे कितनी खुशी मिलती है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि हम मैदान पर सबसे साफ-सुथरी टीम और सबसे कुशल टीम बनना चाहते हैं।
'मैं तुरंत इसे भूल जाता हूं'
हिटमैन ने आगे कहा, हम इस बारे में बात करते हैं, लेकिन मैदान पर ऐसा करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ऐसा होता है। कई बार हम छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं और मैं भावुक हो जाता हूं, मुझे भावुक होना पड़ता है। लेकिन, वे सभी मुझे समझते हैं, अगर मैंने किसी विशेष ओवर में किसी पर चिल्लाया है, तो वे जानते हैं कि यह सिर्फ उसी ओवर के लिए है। मैं तुरंत इसे भूल जाता हूं और आगे बढ़ जाता हूं। हां, ऐसी चीजें होती हैं और इनमें मजा आता है।
बता दें कि रोहित शर्मा का यह तीखा रवैया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के दौरान देखने को मिला, जब उन्हें और विराट कोहली को कुलदीप यादव को डांटते हुए देखा गया। यह घटना 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब स्टीव स्मिथ ने कुलदीप की गेंद को डीप मिड-विकेट की तरफ फ्लिक करके सिंगल के लिए भेजा।
रोहित और कोहली ने लगाई थी डांट
कोहली ने जल्दी से गेंद को पकड़ा और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े कुलदीप की तरफ फेंका, लेकिन कुलदीप गेंद को पकड़ने में विफल रहे, जिसके कारण रोहित और कोहली दोनों को उन पर चिल्लाते हुए देखा गया। इसी तरह, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में, रोहित और कोहली को फिर से कुलदीप की फील्डिंग में हुई चूक पर निराशा व्यक्त करते हुए देखा गया।
रोहित की ओर से सीधे फीडबैक का यह पैटर्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी जुड़ा है, जहां उन्हें सिली पॉइंट पर गलत स्टांस के लिए यशस्वी जायसवाल को डांटते हुए देखा गया था और गार्डन में घूमने वाली बात कही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।