'बेहद शर्मनाक', Rohit Shrama को मोटा कहने पर भड़का BCCI, कांग्रेस नेता की बोर्ड सेकेट्री ने लगाई जमकर क्लास
भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाई। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। इस जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद विवाद हो गया। अब इस पर बीसीसीआई ने बयान दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की महिला नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक पोस्ट में मोटा कहा दिया था। उनके इस पोस्ट के बाद बवाल हो गया और अब चारों तरफ शमा की आलोचना की जा रही है। ये मुद्दा काफी गरमा गया है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बोर्ड के सचिव देवजीत सइकिया ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि जिम्मेदारी भरी गद्दी पर बैठे लोगों से इस तरह के बयान आना अच्छा नहीं है। गौरतलब है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से होना है।
यह भी पढ़ें- 'तू निकल यहां से', टॉस हारने के बाद Rohit Sharma ने खोया आपा, बीच मैदान पर कमेंटटर पर निकाला गुस्सा!
'ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण'
बीसीसीआई सेकेट्री ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि रोहित हमारे कप्तान हैं और उनके खिलाफ इस तरह के बयान शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा, "एक जिम्मेदारी भरी पोस्ट पर बैठे शख्स से हमारे कप्तान के खिलाफ इस तरह का बयान आना दुर्भाग्यूपर्ण है। खास ऐसे समय जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है और सेमीफाइनल मैच खेलने को तैयार है।"
It's very unfortunate that this kind of remark for our captain (Indian cricket team captain Rohit Sharma) has come from a person who is on a responsible post, especially at a time when Team India is playing an ICC tournament and the team is all set to play the semi-final match:… pic.twitter.com/IIrs5mCdST
— ANI (@ANI) March 3, 2025
भारत ने रोहित की कप्तानी में रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाई है।
शमा का बयान
शमा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिलने के बाद रोहित शर्मा को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, "एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! साथ भी वह भारत के अभी तक के सबसे प्रभावहीन कप्तान हैं।"
उनके इस पोस्ट के बाद काफी बवाल मचा। उनकी पार्टी ने ही उनके इस बयान से पलड़ा झाड़ लिया और उनसे ये पोस्ट डिलीट करने को कहा जो उन्होंने कर भी दिया। शमा ने इस मुद्दे पर अपना बचाव किया और कहा कि उन्होंने बेहद ही सामान्य तरीके से बात की थी। उनकी पार्टी ने कहा है कि शमा ने जो बयान दिया है वो कांग्रेस के विचारों से मेल नहीं खाता। पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने बताया कि शमा से पोस्ट हटाने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।