सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार जो रूट, मास्टर-ब्लास्टर ने पहले ही देख लिया था सितारा, सालों बाद खोली सच्चाई
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट तोड़ सकते हैं। रूट के 13543 रन हैं और वह सचिन से 2378 रन दूर हैं। सचिन ने 2012 में रूट का टेस्ट डेब्यू देखा था और तभी उन्हें उनकी प्रतिभा का अंदाजा हो गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं। सचिन ने काफी पहले कहा था कि अगर उनके देश का कोई खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड तोड़ेगा तो वह खुश होंगे। अब जब रूट उनके रिकॉर्ड के करीब हैं तो मास्टर ब्लास्टर इस बल्लेबाज को लेकर बहुत बड़ी बात कही है।
सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 200 मैचों में 15, 921 रन हैं। बीते कुछ सालों में रूट ने गजब की बल्लेबाजी की है और रनों का अंबार लगाते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके इस समय 13,543 रन हैं और वह सचिन से 2378 रन दूर हैं।
बहुत पहले भांप ली थी प्रतिभा
सचिन यूं तो इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते लेकिन हाल ही में रीएडिट के एक सेशन में सचिन ने जो रूट के रिकॉर्ड के करीब आने पर सवाल का जवाब दिया। सचिन रीएडिट के ब्रांड एम्बैस्डर हैं। सचिन से पूछा गया, "जो रूट को लेकर आपका पहला इम्प्रेशन क्या था? साथ ही उन्होंने 13,000 रन पार कर लिए हैं और दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अपना पहला मैच आपके खिलाफ खेला था।"
इस लेकर सचिन ने कहा, "13,000 रनों के पार जाना शानदार उपलब्धि है और वह लगातार खेल रहे हैं। जब मैंने पहली बार 2012 में नागपुर में उनको टेस्ट डेब्यू में देखा था तभी मैंने अपने टीम के लोगें से कह दिया था कि वह इंग्लैंड के भविष्य के कप्तान को देख रहे हैं। मुझे उनकी एक बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था और वो थी विकेट को पढ़ने की क्षमता। इसके अलावा जिस तरह से वह स्ट्राइक रोटेट करते हैं उसने भी काफी प्रभावित किया था। मैं तभी समझ गया था कि वह बड़े खिलाड़ी हैं।"
शतकों के मामले में हैं काफी दूर
रूट रनों के मामले में तो सचिन के काफी पास हैं लेकिन शतकों के मामले में वह उनसे काफी दूर हैं। सचिन के टेस्ट में 51 शतक हैं और रूट के अभी तक 39 शतक ही हुए हैं। वह रनों के मामले में तो सचिन से कुछ ही समय में आगे निकल जाएंगे लेकिन शतकों के मामले में सचिन को पीछे करना है तो उन्हें काफी लंबा खेलना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।