Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी भावनाओं के साथ खेला गया, आंखें गीली थीं', Sachin Tendulkar ने अपने फेयरवेल मैच को लेकर किया बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 02:02 PM (IST)

    सचिन तेंदुलकर का विदाई मुकाबला भारतीय क्रिकेट के सबसे भावुक पलों में से एक रहा। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर खुद भी अपने संन्‍यास के मैच में हैरान रह गए थे। वानखेड़े स्‍टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी पर तेंदुलकर ने अपने फेयरवेल मैच से जुड़ा भावुल पल शेयर किया। महान बल्‍लेबाज ने यह भी बताया कि बीसीसीआई से वानखेड़े स्‍टेडियम पर फेयरवेल मैच की गुजारिश क्‍यों की थी?

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर ने फेयरवेल टेस्‍ट का किस्‍सा शेयर किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का संन्‍यास और फेयरवेल मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे भावुक पलों में से एक रहा। तेंदुलकर ने 2013 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर अपना विदाई मैच खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्‍टर ब्‍लास्‍टर का विदाई भाषण देते समय अपने आंसू रोकना, टीम के साथियों द्वारा कंधें पर बैठाकर मैदान का चक्‍कर लगाना, पिच को आखिरी बार जाकर इज्‍जत देना और अपने फिर अपने आंसू पोछते हुए ड्रेसिंग रूम चले जाना। यह पता होना कि दोबारा कभी भारतीय जर्सी पहने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इस व्‍यक्ति के लिए इतना सब बहुत कुछ था।

    करीब 24 साल तेंदुलकर ने क्रिकेट के लिए जुनूनी भारतीय फैंस के दिलों पर राज किया और अचानक यह सब खत्‍म हो गया। तेंदुलकर ने 22 यार्ड की पिच पर खेल को अलविदा कह दिया। जब तेंदुलकर के संन्‍यास की घोषणा हुई तो भारतीय फैंस को पता था कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

    तेंदुलकर ने अपने आखिरी दो मैच कोलकाता व मुंबई जो कि उनके करियर के क्रमश: 199वें व 200वें टेस्‍ट थे। कोलकाता में तेंदुलकर केवल 10 रन बनाकर आउट हुए। अब सभी की निगाहें वानखेड़े पर टिकी थीं। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने बताया कि उन्‍होंने बीसीसीआई से वानखेड़े स्‍टेडियम पर एक खास वजह से विदाई मैच आयोजित कराने की गुजारिश की थी।

    यह भी पढ़ें: MCC ने दी सचिन तेंदुलकर को मानद सदस्यता, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक रन बनाने का है रिकॉर्ड

    सचिन तेंदुलकर ने बताया किस्‍सा

    तेंदुलकर ने बताया कि उन्‍होंने अपनी मां रजनी तेंदुलकर के लिए वानखेड़े स्‍टेडियम पर मैच आयोजित करने की मांग की थी। तेंदुलकर ने वानखेड़े स्‍टेडियम की 50वीं सालगिरह पर बताया, ''सीरीज की घोषणा से पहले मैं बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन के संपर्क में था और मैंने एक गुजारिश की।''

    उन्‍होंने कहा, ''मैंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अपना आखिरी मैच मुंबई में एक कारण से खेलूं। इतने सालों में मेरी मां ने मुझे कभी क्रिकेट खेलते नहीं देखा। तब मेरी मां की हालत ऐसी नहीं थी कि वानखेड़े स्‍टेडियम के अलावा कहीं और जा सके।''

    तेंदुलकर का बयान

    तेंदुलकर की शानदार पारी

    वानखेड़े स्‍टेडियम पर तेंदुलकर की बल्‍लेबाजी आई और उन्‍होंने 74 रन की उम्‍दा पारी खेली। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर भले ही शतक चूक गए हो, लेकिन फैंस को उनका पुराना अवतार देखने को मिला। सचिन के आउट होने पर सन्‍नाटा पसर गया। फिर तेंदुलकर ने जब अपना हेलमेट और बल्‍ला उठाकर फैंस का अभिवादन स्‍वीकार किया तो सचिन...सचिन के नारों से स्‍टेडियम गूंज उठा।

    भावुकता का टेस्‍ट

    तेंदुलकर ने बताया कि उनकी यात्रा को प्रसारणकर्ता ने बेहद मुश्किल बना दिया था। उन्‍होंने कहा, ''जब मेरी बल्‍लेबाजी आई, तब मैं सभी भावनाओं से लड़कर बल्‍लेबाजी करने उतरा। वेस्‍टइंडीज टीम ने काफी सम्‍मान दिया। सभी दर्शकों ने शानदार स्‍वागत किया। मेरी आंखें भीगी थी, लेकिन मुझे ध्‍यान रखना था। जब आखिरी ओवर आया तो मैंने अपनी मां का चेहरा मेगा स्‍क्रीन पर देखा। फिर उन्‍होंने अंजलि, मेरे बच्‍चों और परिवार के सदस्‍यों के चेहरे दिखाए।''

    तेंदुलकर ने कहा, ''मुझे शक हुआ कि निर्देशक या कैमरामैन को निर्देश देने वाला प्रसारणकर्ता के पास वेस्‍टइंडीज का पासपोर्ट है। वो मेरी भावनाओं की मदद नहीं कर रहा था। क्‍योंकि वो वेस्‍टइंडीज के पक्ष में काम कर रहा था। वो मेरी भावनाओं से खेल रहा था।'' तेंदुलकर ने किसी तरह खुद को संभालकर क्रीज पर समय बिताया और शान से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से विदाई ली।

    यह भी पढ़ें: PV Sindhu ने Sachin Tendulkar को अपनी शादी के लिए किया इनवाइट, ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ ने दिखाया कार्ड का फर्स्ट लुक