राजस्थान रॉयल्स छोड़ने पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी, RR और राहुल द्रविड़ को लेकर कही यह बात
राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की खबरों के बीच संजू सैमसन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। केरल के इस क्रिकेटर ने बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके जुड़ाव ने उनकी जिदगी बदल दी। सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक मंच दिया जहां वह अपने हुनर को दुनिया के सामने दिखा सकें।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के साथ संजू सैमसन के भविष्य के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक हैं। जब से उनके फ्रैंचाइजी से अलग होने की खबर सामने आई हैं। तब से फैंस के बीच ये मुद्दा बहस का विषय बन गया है। हालांकि, संजू सैमसन ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की इच्छा जताई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें पूरी तरह से अपने साथ जोड़ने को तैयार है। इसी बीच तमाम अफवाहों और अटकलों के बीच, सैमसन ने रॉयल्स के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी।
RR से जुड़ने पर बदली जिंदगी
रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब पॉडकास्ट 'कुट्टी स्टोरीज' में बातचीत के दौरान केरल के इस क्रिकेटर ने बताया कि कैसे राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके जुड़ाव ने उनकी जिंदगी बदल दी। सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक मंच दिया जहां वह अपने हुनर को दुनिया के सामने दिखा सकें।
'आरआर मेरे लिए दुनिया से बढ़कर'
संजू सैमसन ने कहा, आरआर मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। केरल के एक गांव से आया एक छोटा सा बच्चा, अपनी प्रतिभा दिखाना चाहता था। और फिर राहुल सर और मनोज बडाले सर ने मुझे एक मंच दिया। ताकि मैं उठकर दुनिया को दिखा सकूं कि मैं किस चीज से बना हूं।
'यह मेरे लिए वाकई मायने रखता है'
सैमसन ने आगे कहा, उस समय, उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा किया। आरआर के साथ मेरा सफर वाकई शानदार रहा है और मैं ऐसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए वाकई बहुत मायने रखता है।
साल 2013 में जुड़े राजस्थान से
बता दें कि संजू सैमसन 2013 से 2015 तक राजस्थान में खेले। फिर दो साल वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में खेले। फिर 2018 में उनकी राजस्थान में वापसी हुई। अपनी कप्तानी में वह टीम को साल 2022 में फाइनल में ले गए। ये 2008 के बाद पहली बार था जब राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।