'Sanju Samson का CSK में ट्रांसफर मुश्किल...', IPL 2026 में ट्रेड को लेकर R Ashwin का बड़ा बयान
चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील कई पहलुओं के कारण सार्थक नहीं रहने वाली है। अश्विन ने कहा कि संजू सैमसन का सीएसके में ट्रेड शायद नहीं हो क्योंकि राजस्थान रॉयल्स को बदले में मूल्यवान खिलाड़ी का मिलना मुश्किल है। अश्विन ने कहा कि आरआर को इस तरह के ट्रेड से कुछ मिलना मुश्किल है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि संजू सैमसन के लिए सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील शायद काम नहीं कर सकेगी।
IPL के अगले सीजन से पहले कई खबरें उठी कि सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स में नहीं रहना चाहते हैं। वह फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ना चाहते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सैमसन की सेवाएं लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।
चोट से परेशान रहे संजू
हालांकि, अश्विन के मुताबिक ट्रेड डील शायद सफल नहीं हो। सैमसन को मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वो चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 के कई मैचों से बाहर रहे।
सैमसन को लेकर सीएसके और आरआर के बीच ट्रेड डील पर अपने विचार रखते हुए अश्विन ने कहा कि ऐसा होना संभव नहीं क्योंकि रॉयल्स को बदलने में मूल्यवान खिलाड़ी नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- Sanju Samson: अधर में लटका संजू सैमसन का CSK में जाने का सपना, फ्रेंचाइजी ने RR का यह खास ऑफर ठुकराया
रवि अश्विन ने क्या कहा
सीएसके-आरआर ट्रेड क्यों नहीं काम करेगा क्योंकि अगर संजू को सीएसके में ट्रेड किया तो आरआर फिर अन्य टीमों के साथ ट्रेड करने की कोशिश करेगा। उन्हें बदले में मूल्यवान खिलाड़ी का मिलना मुश्किल है। उदाहरण के लिए अगर आरआर को रवि बिश्नोई जैसा स्पिनर चाहिए तो परेशानी यह है कि अगर लखनऊ को संजू चाहिए तो बिश्नोई को देंगे, तब उन्हें संजू को रिटेन करने के लिए बचे हुए पर्स का प्रबंध करना होगा जो कि लखनऊ की जिम्मेदारी होगी।
सीएसके आमतौर पर ट्रेडिंग पर विश्वास नहीं करता है। वो रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं करने वाला। मैंने जो कारण बताए, उसे देखते हुए संजू का सीएसके में ट्रेड होना मुश्किल है। आरआर को इस तरह के ट्रेड से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
सैमसन की आईपीएल यात्रा
संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ की, लेकिन उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं मिला। अगले साल राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को नीलामी में खरीदा और उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया।
2015 तक राजस्थान के लिए खेलने के बाद संजू को 2016 और 2017 सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा। हालांकि, 2018 में वो दोबारा राजस्थान रॉयल्स लौटे और 2022 में अपने नेतृत्व में टीम को फाइनल में पहुंचाया।
सैमसन कई सीजन से रॉयल्स के प्रमुख सदस्य हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वो अगले साल रॉयल्स के साथ रहेंगे या फिर दूसरी फ्रेंचाइजी में जाएंगे।
यह भी पढ़ें- तो इस खिलाड़ी की वजह से राजस्थान रॉयल्स से नाता तोड़ रहे Sanju Samson! CSK के पूर्व स्टार ने कर दिया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।