Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा परेशान किन गेंदबाजों ने किया? गब्‍बर ने आखिरकार कर दिया खुलासा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने बताया कि उन्‍हें अपने करियर के दौरान किन गेंदबाजों का खौफ रहा। धवन ने इसके साथ ही स्‍लेजिंग पर अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि खेल में इससे कभी प्रोत्‍साहन मिलता है जिससे प्रदर्शन में निखार लाने में मदद मिलती है। शिखर धवन ने पिछले साल अगस्‍त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था।

    Hero Image
    शिखर धवन ने पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्‍टेन और इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन सबसे खौफनाक गेंदबाज थे, जिनका सामना करने में उन्‍हें दिक्‍कत होती थी। याद दिला दें कि शिखर धवन ने पिछले साल अगस्‍त में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धवन ने आईएएनएस को दिए इंटरव्‍यू में स्‍लेजिंग पर भी अपनी राय पेश की। वैसे, धवन ने विशेषकर डेल स्‍टेन द्वारा पेश की चुनौती के बारे में खुलकर बातचीत की और बताया कि मैदान में उनकी उपस्थिति कितना प्रभाव डालती थी।

    धवन ने आईएएनएस से कहा, 'डेल स्‍टेन हमेशा से ही मुश्किल गेंदबाज लगे। उनके पास गति, आक्रमकता, शैली और फिर उनके देखने का अंदाज।' धवन ने साथ ही जेम्‍स एंडरसन को खौफनाक गेंदबाज करार दिया और कहा कि वो बल्‍लेबाज के सामने मुश्किल चुनौती पेश करते थे।

    यह भी पढ़ें: 'मेरा करियर तब खत्‍म हुआ जब...', Shikhar Dhawan ने आखिरकार भारतीय टीम से बाहर होने पर किया बड़ा खुलासा

    धवन ने एंडरसन की तारीफ की

    धवन ने कहा, 'जेम्‍स एंडरसन भी। वो अपनी गेंदबाजी शैली से बल्‍लेबाज के सामने काफी मुश्किलें खड़ी कर देते थे।' धवन ने स्‍लेजिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह खेल का हिस्‍सा है, जो प्रदर्शन को बढ़ावा देने के काम भी आता है।

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'स्‍लेजिंग की जहां तक बात है, तो वो खेल का हिस्‍सा है। कभी स्‍लेजिंग आपके अंदर का सर्वश्रेष्‍ठ खेल निकालती है।' धवन ने बताया कि कभी तू तू-मैं मैं भी प्रोत्‍साहित करने का काम करता है और इससे मैच से ध्‍यान नहीं भटकता।

    धवन का इंटरनेशनल करियर

    शिखर धवन का अंतरराष्‍ट्रीय करियर एक दशक से ज्‍यादा समय का रहा। इस दौरान उन्‍होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में गजब की निरंतरता दिखाई।

    धवन ने 34 टेस्‍ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। शिखर धवन ने टेस्‍ट में 2315 रन बनाए जबकि वनडे में 6793 रन बनाए। उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल करियर में 1579 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan अपने रूम में 'GF को करते थे स्‍मगल', गब्‍बर ने कहा- Rohit Sharma को नहीं था पसंद