'जब पहले...', पाकिस्तान के साथ खेलने के सवाल पर आग-बबूला हो गए शिखर धवन, रिपोर्टर की सरेआम लगा दी क्लास, देखें Video
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सामने रिपोर्ट ने पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर सवाल किया। ये सवाल सुनकर धवन बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने रिपोर्टर को जमकर लताड़ डाला। भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में उस समय बवाल मच गया था जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों को इस मैच को रद्द करना पड़ा था। भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन, इरफान पठान, युसूफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह ने मैच खेलने से मना कर दिया था। धवन के सामने फिर पाकिस्तान के साथ खेलने का सवाल आया तो वह भड़क गए।
डब्ल्यूसीएल में क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व खिलाड़ी खेलते हैं। पाकिस्तान के भी पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं जिनमें शाहिद अफरीदी भी शामिल है। इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के मैच न खेलने पर अफरीदी ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए खेलने से मना किया था।
धवन के सामने फिर उठा सवाल
धवन वो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल बताया था कि वह पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। धवन अभी इंग्लैंड में ही हैं और डब्ल्यूसीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उनसे एक रिपोर्टर ने पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाते हैं तो क्या वह मैच खेलेंगे? इस पर धवन नाराज हो गए। उन्होंने कहा, "भाईसाहब आप ये सवाल गलत जगह पूछ रहे हैं। आप सोच रहे हो कि मैं कुछ बोलूंगा नहीं। आपको ये सवाल पूछा नहीं चाहिए। अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो अभी नहीं खेलूंगा।"
Shikhar Dhawan angry reply on If Pakistan reaches the semi-final against you… will you still play, or ask for a day off? 😄🇵🇰🇮🇳 #WCL25 pic.twitter.com/d96yRQpsp2
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) July 26, 2025
भारत को मिली हार
डब्ल्यूसीएल में भारत प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। उसे अभी तक दोनों मैचों में हार मिली है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने उसे मात दी है। पाकिस्तान के खिलाफ वह मैच खेला नहीं। अब इंडिया चैंपियंस को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना है और सेमीफाइनल में जाना है तो जीतना होगा। पाकिस्तान की टीम इस समय टॉप पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।