Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब पहले...', पाकिस्तान के साथ खेलने के सवाल पर आग-बबूला हो गए शिखर धवन, रिपोर्टर की सरेआम लगा दी क्लास, देखें Video

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:54 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के सामने रिपोर्ट ने पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर सवाल किया। ये सवाल सुनकर धवन बुरी तरह से भड़क गए और उन्होंने रिपोर्टर को जमकर लताड़ डाला। भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।

    Hero Image
    शिखर धवन ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर दिया दो टूक जवाब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में उस समय बवाल मच गया था जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों को इस मैच को रद्द करना पड़ा था। भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन, इरफान पठान, युसूफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हरभजन सिंह ने मैच खेलने से मना कर दिया था। धवन के सामने फिर पाकिस्तान के साथ खेलने का सवाल आया तो वह भड़क गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्ल्यूसीएल में क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व खिलाड़ी खेलते हैं। पाकिस्तान के भी पूर्व खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं जिनमें शाहिद अफरीदी भी शामिल है। इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों के मैच न खेलने पर अफरीदी ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का विरोध करते हुए खेलने से मना किया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: शतक से चूके धवन, 21 गेंद पर पठान ने जड़ी फिफ्टी; दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7.4 ओवर में ठोके 100 रन

    धवन के सामने फिर उठा सवाल

    धवन वो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल बताया था कि वह पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। धवन अभी इंग्लैंड में ही हैं और डब्ल्यूसीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उनसे एक रिपोर्टर ने पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाते हैं तो क्या वह मैच खेलेंगे? इस पर धवन नाराज हो गए। उन्होंने कहा, "भाईसाहब आप ये सवाल गलत जगह पूछ रहे हैं। आप सोच रहे हो कि मैं कुछ बोलूंगा नहीं। आपको ये सवाल पूछा नहीं चाहिए। अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो अभी नहीं खेलूंगा।"

    भारत को मिली हार

    डब्ल्यूसीएल में भारत प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। उसे अभी तक दोनों मैचों में हार मिली है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने उसे मात दी है। पाकिस्तान के खिलाफ वह मैच खेला नहीं। अब इंडिया चैंपियंस को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलना है और सेमीफाइनल में जाना है तो जीतना होगा। पाकिस्तान की टीम इस समय टॉप पर है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच पर नया बवाल: पाकिस्‍तान चैंपियंस ने अंक बाटने से किया इनकार, कहा- 'भारत ने पीछे कदम खींचे'

    comedy show banner