'इसको पॉलिटिकल मत बनाओ...', No Handshake विवाद में कूदे Shoaib Akhtar; भारत के लिए बोली कड़वी बात
Shoaib Akhtar on No Handshake IND vs PAK भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 मैच एक तरफा रहा। टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की लेकिन मैच के बाद नो हैंड शेक विवाद खड़ा हुआ जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अब इस पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टिप्पणी की है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shoaib Akhtar on No Handshake Controversy: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठे मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन पर रोक दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे ये पता चला कि भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तानी टीम बुरी तरह हारी है।
मैच (IND vs PAK Asia Cup 2025) में मिली जीत के बाद एक और बड़ा विवाद सामने आया, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया और वह ड्रेसिंग रूम सीधे चले गए। इस मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की है।
Shoaib Akhtar का फूटा गुस्सा
दरअसल, भारतीय टीम के मैच खत्म होने के बाद हाथ नहीं मिलाने के फैसले पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar No handshake Controversy) ने अपनी भड़ास निकाली है। एक पाकिस्तानी शो में बोलते हुए उन्होंने कहा,
"मैं बोलने लायक नहीं हूं। बहुत निराशाजनक है। भारत को सलाम है, लेकिन इसे पॉलिटिकल मत बनाओ। यह सिर्फ क्रिकेट का मैच है। हमने आपके लिए अच्छी बातें कही हैं, हम भी बहुत कुछ कह सकते हैं। लड़ाई-झगड़े तो घर में भी होते रहते हैं। इसे भूल जाओ, आगे बढ़ो। खेल है, हाथ मिलाओ और अपना बड़प्पन दिखाओ।"
Shoaib Akhtar crying over the handshake saga 😂 Same guy was chilling with Asim Munir & Afridi months back. Well done Surya – strike as deep as Nur Khan Air Base! 🔥🇮🇳 #INDvsPAK #IndianCricket #IndiaVsPakistan #aisacup2025 #indvspak2025 https://t.co/6O4XkugN8U pic.twitter.com/t9V8pCk0U8
— Gaurav (@k_gauravs) September 15, 2025
गौरतलब है कि मैच के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए। इस फैसले पर शोएब अख्तर ने पाक कप्तान का समर्थन किया और कहा कि ठीक किया सलमान अली आगा ने, वो पोस्ट-मैच में नहीं गए। गुड।
IND vs PAK: भारत की लगातार दूसरी जीत
भारत-पाक मैच (India vs Pakistan Asia Cup 2025) में पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि बुमराह और अक्षर के खाते में दो-दो सफलता आई। हार्दिक और वरुण को एक-एक विकेट मिला।
इसके जवाब में भारतीय टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा के 31 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 31 गेंद पर 31 रन बनाए और शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया और पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। ये एशिया कप 2025 में भारत की लगातार दूसरी जीत रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।