Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer: 'मेरा नसीब है...', Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर के पिता का छलका दर्द

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Shreyas Iyer संतोष अय्यर ने अपने बेटे श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर किए जाने पर निराशा जताई है। उन्होंने इसे दुखद और अन्यायपूर्ण बताया। संतोष अय्यर ने कहा कि श्रेयस आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने KKR को आईपीएल का खिताब दिलाया और PBKS को फाइनल तक पहुंचाया फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

    Hero Image
    Shreyas Iyer को टीम से बाहर किए जाने पर पिता का रिएक्शन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Santosh Iyer on Shreyas Iyer Asia Cup Snub: संतोष अय्यर ने गुरुवार को अपने बेटे श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2025 की टीम से बाहर किए जाने पर निराशा व्यक्त की और इसे ‘दुखद’ और ‘अन्यायपूर्ण’ बताया। उन्होंने इस पर भी खुलासा किया कि उनके बेटे श्रेयस ने इस फैसले पर किस तरह की प्रतिक्रिया दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shreyas Iyer को टीम से बाहर किए जाने पर पिता का रिएक्शन

    दरअसल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Father Reaction), जिन्होंने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल का खिताब दिलाया और 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) को फाइनल तक पहुंचाया, उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। उन्हें ड्रॉप किए जाने के फैसले पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब उनके पिता संतोष ने भी नराशा जाहिर की।

    श्रेयस के पिता संतोष ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,

    "मुझे समझ में नहीं आता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में शामिल होने के लिए और क्या करना होगा।"

    उन्होंने आगे कहा,

    "वह आईपीएल में हर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स से लेकर KKR और PBKS तक। वह कप्तान के तौर पर भी टीम का नेतृत्व कर चुका है। 2024 में उसने KKR को आईपीएल का खिताब दिलाया और 2025 में PBKS को फाइनल तक पहुंचाया। मैं यह नहीं कह रहा कि उसे भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाए, लेकिन कम से कम उसे टीम में तो शामिल किया जाए।"

    संतोष अय्यर (Santosh Iyer) ने यह भी कहा कि श्रेयस टीम से बाहर किए जाने पर कभी कोई असंतोष नहीं दिखाता। वह कहता है, 'मेरा नसीब है, अब कुछ नहीं हो सकता।' वह हमेशा शांत रहता है। वह कभी किसी को दोष नहीं देता। अंदर से, वह जरूर निराश होगा, लेकिन बाहर कभी उसे महसूस नहीं होने देता।"

    यह भी पढ़ें- शुभमन गिल नहीं, 30 साल का ये खिलाड़ी बन सकता भारत का अगला ODI कप्तान, IPL दिग्गज का बड़ा दावा

    यह भी पढ़ें- Exclusive: श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे कप्तान! BCCI की है पूरी तैयारी; रोहित के फैसले के बाद होगा निर्णय