Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर की फूटी किस्‍मत, 10 दिन के अंदर दूसरी बार गंवाई टी20 ट्रॉफी; हार के बाद बोले- पीठ पर छुरा घोंपने जैसा...

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:33 AM (IST)

    श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टी20 फाइनल में करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। टी20 मुंबई लीग के फाइनल में सोबो मुंबई फालकोन्‍स की कप्‍तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को सिद्धेश लाड के नेतृत्‍व वाली एमएससी मराठा रॉयल्‍स के हाथों पांच विकेट की शिकस्‍त मिली। इस हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि हारना काफी हेक्टिक है खास तौर पर जब आप हारते हैं।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने 10 दिनों के अंदर दूसरा टी20 फाइनल गंवाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रेयस अय्यर के ट्रॉफी हाथ में उठाने की कसक खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आईपीएल 2025 के बाद 10 दिनों में अय्यर के हाथों से एक और टी20 लीग ट्रॉफी उठाने का मौका दूर चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी20 मुंबई लीग के फाइनल में सोबो मुंबई फालकोन्‍स की कप्‍तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को सिद्धेश लाड के नेतृत्‍व वाली एमएससी मराठा रॉयल्‍स के हाथों पांच विकेट की शिकस्‍त मिली। इसी के साथ एमएससी मराठा रॉयल्‍स ने 4 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मैच जीता और टी20 मुंबई लीग सीजन 3 का चैंपियन बना।

    अय्यर ने क्‍या कहा

    श्रेयस अय्यर लगातार दूसरा टी20 फाइनल गंवाने के बाद निराश नजर आए। उन्‍होंने मैच के बाद कहा कि यह काफी हेक्टिक है विशेषकर जब आप हारते हैं। यह आपके दिमाग में बहुत चलता है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test: श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह, पूर्व कप्‍तान ने उठाए सवाल, गिना दीं खूबियां

    यह काफी हेक्टिक है (10 दिनों के अंदर दो फाइनल)। विशेषकर जब आप हारते हैं, तो यह आपके दिमाग में बहुत चलता है। स्‍टेडियम में बड़ी संख्‍या में लोग मैच देखने आएं, यह शानदार है। स्‍टेडियम में रोमांच भरा हुआ था। आपके यहां आकर समर्थन करने के लिए धन्‍यवाद। मैं किसी विशेष घटना का जिक्र नहीं करना चाहता। कुल-मिलाकर लड़कों ने अपने प्रयासों में शानदार प्रदर्शन किया। हमने फाइनल तक पहुंचने के दौरान केवल एक मैच गंवाया। ऐसे में आप किसी पर निशाना नहीं साध सकते हैं। यह पीठ पर छुरा घोंपने जैसा है, जो मुझे बिलकुल पसंद नहीं। हमने बहुत कुछ सीखा।

    अय्यर का विशेष संदेश

    फाइनल हारने के बाद निराश होना आम है। इससे दुख पहुंचता है। जब अगले साल वापस आएंगे तो प्रेरणा और आत्‍मविश्‍वास होगा। अपने प्रयासों पर गर्व करना चाहिए। यहां ज्‍यादा अनुभव नहीं था तो 20,000 लोगों के सामने खेलना आसान नहीं। मैं ऐसी स्थिति में रहा हूं, मैंने गलती की है। जब आप घबरा जाते हैं तो गलतियां करते हैं। मगर इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। फिर आप मजबूत होकर वापसी करते हैं।

    मैच का हाल

    मैच की बात करें तो वानखेड़े स्‍टेडियम पर सोबो मुंबई फालकोन्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में एमएससी मराठा रॉयल्‍स ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। चिन्‍मय राजेश सुतर को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें: 'श्रेयस को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था,' कप्तान के अपशब्द कहने पर शशांक सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इसका...