IND vs ENG: कप्तान बनकर ये काम सबसे पहले करना चाहते हैं शुभमन गिल, इंग्लैंड जाने से पहले नए कैप्टन ने बताया मास्टरप्लान
शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है। वह इंग्लैंड दौरे पर अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे। इस दौरे पर रवाना होने से पहले गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और बताया कि वह कप्तान के तौर पर क्या करना चाहते हैं और किस तरह से काम करना चाहते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है। वह इंग्लैंड दौरे से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। इस दौरे पर रवाना होने से पहले गिल ने बताया है कि वह कप्तान बनने के बाद क्या करना चाहते हैं। गिल को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी मिली है। हालांकि, वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं।
भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इंग्लैंड का ये दौरा भारत के लिए आसान नहीं है। इस दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: करुण नायर का टीम इंडिया में क्या है भविष्य, कोच गौतम गंभीर ने दिए बड़े संकेत, कह दी बहुत बड़ी बात
मेरी कोई स्टाइल नहीं-गिल
गिल ने गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले अपनी कप्तानी को लेकर बात कही। गिल ने कहा कि उनकी कप्तानी की कोई शैली नहीं है और वह जितना खेलते जाएंगे उतना अनुभव लेते जाएंगे। उन्होंने कहा, "मेरी कोई निश्चित शैली नहीं है। जैसा मैं खेलता जाऊंगा, मुझे और अनुभव मिलता जाएगा और मेरी निजी स्टाइल भी बेहतर होगी। मैं अपने खिलाड़ियों से अच्छे से संपर्क करना चाहता हूं। उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं। उनकी ताकत और कमजोरी पर बात करना चाहता हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ अच्छी बॉन्ड बनाना चाहता हूं। जब आप खिलाड़ियों को ज्यादा सुरक्षित महसूस कराते हैं, तो आप पूरी टीम को सौ फीसदी दे सकते हैं।"
मुश्किल है इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड का दौरा किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होता है। यहां पास होना हर किसी के लिए चुनौती होता है। गिल अपने कप्तानी करियर की शुरुआत इसी दौरे से कर रहे हैं। ऐसे में उनके सामने चुनौती कम नहीं होगी वो भी तब वह एक युवा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं। इसलिए टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। अनुभव के नाम पर टीम के पास रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।