IND vs ENG: भारतीय टीम ने पांचवें दिन नई गेंद क्यों नहीं ली? कप्तान Shubman Gill ने वजह का कर दिया खुलासा
भारतीय टीम ने द ओवल में शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 6 रन से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन दूसरी नई गेंद क्यो नहीं ली। भारत की जीत में तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने अहम भूमिका निभाई। जानें शुभमन गिल ने क्या कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने द ओवल में इंग्लैंड को रोमांच की हदें पार कर देने वाले मुकाबले में 6 रन से मात दी। टीम इंडिया ने आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन बनाने से रोका और चार विकेट लेकर अपने टेस्ट इतिहास में रन के लिहाज से सबसे करीबी जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की। दिलचस्प बात है कि भारतीय टीम ने दूसरी नई गेंद का उपयोग नहीं किया जबकि यह 22 गेंदों के बाद उपलब्ध थी। गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों में नई गेंद ज्यादा स्विंग होती है, लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इसे नहीं लेने का प्रमुख कारण बताया।
इंग्लैंड पर था दबाव
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शुभमन गिल ने ध्यान दिलाया कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और ऐसे में तय किया गया कि नई गेंद लेने की जरुरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'कप्तान शुभमन गिल भारत को टॉप पर ले जाएंगे', राहुल ने अपने 'शिष्य' के बारे में की भविष्यवाणी
गिल ने कहा, 'हमारे पास दूसरी नई गेंद लेने का विकल्प था। मगर सिराज और प्रसिद्ध जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे थे, हमें नहीं लगा कि नई गेंद की जरुरत है। भले ही गेंद 80 ओवर पुरानी थी पर हमें पता था कि वो हमें विकेट निकालकर दे सकते हैं। हम जानते थे कि इंग्लैंड पर काफी ज्यादा दबाव है।'
सिराज-गिल की हुई बल्ले-बल्ले
मोहम्मद सिराज ने द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर भारत की जीत पर मुहर लगाई। सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का समापन किया। सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट झटके और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिराज ने मौजूदा सीरीज में पांच मैचों में 23 विकेट चटकाए।
वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में चार शतकों की मदद से 754 रन बनाए। एजबेस्टन में लगाया दोहरा शतक इसमें शामिल है। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला, जिन्होंने 9 पारियों में 481 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।