IND vs AUS: विराट कोहली की गलती से रन आउट हुए यशस्वी जायसवाल? सुनील गावस्कर ने बताया बड़ा कारण
यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर बवाल मचा हुआ है। फैंस विराट कोहली की गलती बता रहे हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने इस विवाद से पर्दा उठाया है। सुनील गावस्कर ने कहा कि यह रन हो सकता था क्योंकि विराट कोहली विकेटों के बीच तेज गति से दौड़ते हैं। गावस्कर ने कहा कि रन इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि कोहली फील्डर को देख रहे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यशस्वी जायसवाल का रन आउट होना चर्चा का विषय बन गया है। क्रिकेट जगत में यह बहस हो छिड़ गई है कि आखिर गलती किसकी थी, विराट की या जायसवाल की। अब इस पर सुनील गावस्कर ने अपनी राय दी है। सुनील गावस्कर ने कहा कि यह रन हो सकता था, अगर कोहली चाहते तो। सुनील गावस्कर ने बताया कि कोहली विकेटों के बीच तेज से रन लेने के लिए जाने जाते हैं।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे कि एक गलती की वजह से वह 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय पारी के 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह घटना घटी।
A massive mix-up between Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal sees Jaiswal run out for 82! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/a9G4uZwYIk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024
गलतफहमी की वजह से हुए रन आउट
बोलैंड की गेंद पर जायसवाल ने मिड-ऑन पर ड्राइव किया और रन लेने के लिए निकल पड़े। कोहली गेंद पर नजर रख रहे थे और क्रीज के पास थे, हालांकि जायसवाल अपनी क्रीज से बहुत आगे निकल आए थे। कमिंस ने गेंद को विकेटकीपर की तरफ थ्रो फेंका और कीपर ने गिल्लियां बिखेर दीं। जायसवाल ने वापस लौटने की भी जहमत नहीं उठाई। निराश होकर लौट रहे जायसवाल ने ऐसा इशारा किया कि यह विराट की कॉल थी।
गावस्कर ने बताया कारण
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने कहा, यह एक तेज रन होता और विराट कोहली जैसा कोई व्यक्ति निश्चित रूप से इसे बना लेता, लेकिन बात यह थी कि उसने फील्डर की तरफ देखा। जब आप फील्डर की तरफ देखते हैं, जब आप मुड़ते हैं और इस दौरान आप धीमे हो जाते हैं। आपका संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाता है। यह एक क्विक सिंगल होता। मुझे लगता है कि उस स्तर पर, आपको ऐसा रन लेने की क्या जरूरत है जिसमें जोखिम हो? आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, रन बन रहे हैं, लेकिन यह केवल इसलिए पूरा हो सकता था क्योंकि कोहली की विकेटों के बीच शानदार दौड़ है।
यह भी पढ़ें- MCC ने दी सचिन तेंदुलकर को मानद सदस्यता, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सर्वाधिक रन बनाने का है रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।