Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs OMAN: 'कोशिश करूंगा कि...', इसलिए सूर्यकुमार ने नहीं की बल्लेबाजी, किया खुलासा; ओमान टीम को बताया 'खडूस!'

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    भारतीय कप्तान ने मैच में अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर मजाक किया। उन्होंने सभी को खेलने का मौका देने के लिए खुद को 11वें नंबर पर रखा। ओम ...और पढ़ें

    Hero Image
    सूर्यकुमार ने ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ बल्लेबाजी ना करके सभी को चौंका दिया। हालांकि, मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया। साथ ही ओमान टीम और हार्दिक पांड्या की तरीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कप्तान ने मैच में अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर मजाक किया। उन्होंने सभी को खेलने का मौका देने के लिए खुद को 11वें नंबर पर रखा। ओमान के खिलाफ सूर्या को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की, जो चर्चा का विषय भी रहा।

    '11वें नंबर तक का...'

    मैच के बाद सूर्या ने कहा, निश्चित रूप से मैं अगले मैच से कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक इंतजार ना करूं। हमने इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी नहीं की और हम अपनी गहराई जानना चाहते हैं। सुपर 4 में जाने से पहले सभी को खेलने का समय मिलना जरूरी है।

    सूर्या ने आगे कहा, कुल मिलाकर मैं कहूंगा कि ओमान ने गजब का क्रिकेट खेला। मुझे पता था कि उनके कोच, सुलू सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के साथ उनकी टीम में 'खडूसनेस' जरूर होगी। यह अद्भुत था। उनकी बल्लेबाजी देख मजा आया।

    पाकिस्तान को किया नजरअंदाज

    भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में ओमान पर जीत के बाद मैच के बाद एक बार फिर पाकिस्तान को नजरअंदाज कर दिया। भारत अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान को 21 रनों से हराकर सुपर-4 में अपराजित टीम बनकर पहुंची।

    21 सितंबर को होगा मुकाबला

    यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा। सुपर-4 में अब उनका सामना रविवार, 21 सितंबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। अगले मैच से पहले सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या टीम इस धमाकेदार मुकाबले के लिए तैयार है।

    सुपर-4 के लिए तैयार

    हालांकि, भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान का नाम लेने से परहेज किया और कहा कि वे सुपर-4 में सभी टीमों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, सुपर फोर के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ नहीं की बल्लेबाजी, डग आउट में पैड बांधे ही रह गए

    यह भी पढ़ें- IND vs OMAN Highlights: जीतकर भी मायूस टीम इंडिया, 20वीं रैंक वाली ओमान ने दिखाया आईना; अर्शदीप का खास 'शतक'