Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: फाइनल में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया ऑस्‍ट्रेलिया, जीत के बाद Temba Bavuma ने खोली पोल

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:51 AM (IST)

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ा खुलासा किया। बावुमा ने कहा कि फाइनल के चौथे दिन उन्‍होंने कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टीम पर स्लेजिंग करने के लिए चोक शब्द का इस्तेमाल करते सुना। हालांकि प्रोटियाज बल्‍लेबाजों ने अपना खेल जारी रखा और 27 साल का आईसीसी खिताब का सूखा खत्‍म किया।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया टीम 15 साल बाद हारी फाइनल मैच। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतने के बाद बड़ा खुलासा किया। बावुमा ने कहा कि शनिवार, 14 जून को फाइनल के चौथे दिन उन्‍होंने कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टीम पर स्लेजिंग करने के लिए 'चोक' शब्द का इस्तेमाल करते सुना। हालांकि, प्रोटियाज बल्‍लेबाजों पर इस स्‍लेजिंग का कोई असर नहीं हुआ और उन्‍होंने 27 साल का आईसीसी खिताब का सूखा खत्‍म किया। निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 दिन में बनाने थे 69 रन

    नॉक आउट में अक्‍सर हार का सामना करने वाली साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्‍पा लग गया था। मुकाबले को चौथे दिन जहां साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 69 रनों की दरकार थी तो ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट चटकाने थे। ऐसे में माना जा रहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया अभी भी मुकाबला अपने नाम कर सकती है। जीत के बाद बावुमा ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक ने कहा कि चौथे दिन वह 69 रन भी नहीं बना पाएंगे और 8 विकेट होने के बावजूद भी ऑलआउट हो जाएंगे।

    मैच के बाद बावुमा ने किया खुलासा

    दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल को बताया, "जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 'चोक' शब्द का इस्तेमाल करते सुना।" जीत के बाद बावुमा ने कहा, "आज सुबह ही हम पर चोकर्स का ठप्पा लग गया। एक ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह बात कही कि हम अभी भी आउट हो सकते हैं। मैंने यह बात सुनी।" बावुमा ने कहा, "हमें फाइनल में पहुंचे हुए कई साल हो गए हैं, हम इतिहास में दर्ज हो गए हैं। अब हम ऐसी चीज का हिस्सा हैं जो पहले कभी नहीं हुई।

    मार्करम बोले अब चोकर्स का टैग हट जाएगा

    प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए एडेन मार्करम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए चोक शब्द का इस्तेमाल फिर कभी नहीं किया जाएगा। मार्करम ने कहा कि जीत हासिल करना और 'चोकर्स' टैग को हटाना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। फाइनल में मार्करम ने मैच विनिंग पारी खेली। पहली पारी में उनका खाता तक नहीं खुला था। इसके बाद दूसरी पारी में उन्‍होंने 207 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके भी लगाए।

    मार्कराम ने कहा, "यह बहुत अच्छा होगा कि हम चोक शब्‍द को फिर कभी न सुनें, यह पक्का है। जीत दर्ज करना और उससे छुटकारा पाना, यह इस टीम के लिए बहुत बड़ी बात है।" इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद WTC खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई।

    ये भी पढ़ें: Intra Squad Match: सरफराज खान ने 76 गेंदों पर जड़ा शतक, बुमराह को नहीं मिला कोई विकेट