Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था', Tilak Varma की गुजारिश का सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:00 AM (IST)

    IND vs SA 3rd T20I साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में तिलक वर्मा ने शतक लगाया। उन्‍होंने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए। इस दौरान तिलक ने 8 चौके और 7 छक्‍के ठोके। तिलक को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि तिलक वर्मा ने 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी क्‍यों की।

    Hero Image
    तिलक वर्मा को चुना गया प्‍लेयर ऑफ द मैच। इमेज- बीसीसआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तिलक वर्मा के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 11 रन से मात दी। सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की बैटिंग लाइनअप में आज एक बदलाव देखने को मिला। तिलक वर्मा 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए। अमूमन कप्‍तान सूर्यकुमार यादव इस नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतर रहे थे। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि उन्‍होंने तिलक वर्मा को 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने के लिए क्‍यों भेजा।

    सूर्या ने बताया पूरा प्‍लाान

    मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, हम बहुत खुश हैं। हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की, हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला। हम प्‍लेयर से यही करने के लिए कहते रहे हैं। वे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करते हैं। वे नेट्स में ऐसा करते हैं। जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे बहुत खुश हूं।

    प्‍लेयर्स की तारीफ की

    सूर्या ने कहा, जब मैंने उन्हें इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखा तो उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में हैं। पहली बार हम मैदान पर 6-7 मिनट आगे थे। इस दौरान स्‍काई ने तिलक वर्मा की काफी तारीफ की। साथ ही दूसरे टेस्‍ट के दौरान हुई एक घटना का खुलासा भी किया।

    तिलक ने रखी थी मांग

    सूर्या ने कहा, गकेबरहा तिलक में मेरे कमरे में आए और कहा कि मुझे नंबर 3 पर मौका दो, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैंने कहा कि वहां जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो। उसने इसके लिए कहा और कर के भी दिखाया। उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है।

    107 रन बनाकर नाबाद रहे

    • मुकाबले की बात करें तो संजू सैमसन का विकेट जल्‍दी गिर गया।
    • इसके बाद 3 नंबर पर आए तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े।
    • तिलक ने 51 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी।
    • उन्‍होंने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए।
    • इस दौरान तिलक ने 8 चौके और 7 छक्‍के ठोके।
    • तिलक को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    सीरीज में तिलक का प्रदर्शन

    इससे पहले सीरीज के 2 टी20 में तिलक वर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो डरबन में खेले गए पहले टी20 में तिलक ने 18 गेंदों पर 33 रन की आतिशी पारी खेली थी। इस दौरान उन्‍होंने 3 चौके और 2 छक्‍के जड़े थे। इसके बाद सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेले गए दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने 1 चौके और 1 छक्‍के की बदौलत 20 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: Tilak Verma वर्मा ने सेंचुरियन में ठोकी सेंचुरी, कई रिकॉर्ड को एक साथ किया तबाह