Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tim Paine: टिम पेन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- साउथ अफ्रीका ने भी की थी गेंद के साथ छेड़छाड़

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 06:12 PM (IST)

    टिम पेन ने कहा कि मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था जब गेंद मिड आफ पर खड़े दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के पास गई तब उस पर एक बड़ी दरार थी। लेकिन इस घटना का टेलीविजन से फुटेज का प्रसारण गायब हो गया।

    Hero Image
    आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन (एपी फोटो)

    सिडनी, प्रेट्र। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने 2018 में विश्व क्रिकेट को हिला देने वाले केपटाउन टेस्ट सैंडपेपर-गेट के बाद अब दक्षिण अफ्रीका पर जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। चार मैचों की सीरीज के केप टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में कैमरन बैनक्राफ्ट पर नौ महीने जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का बैन लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिम पेन ने अपनी नयी किताब में दावा किया कि जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में चौथे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी। पेन ने अपनी नयी आत्मकथा ‘ द पेड प्राइस’ में लिखा कि मैंने उस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उन्हें ऐसा करते हुए देखा था। केपटाउन में जो कुछ भी हुआ था, उसके बाद तमाम सुर्खियां, प्रतिबंध और इन चीजों के साथ खेल जारी रखने के बाद में इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है। पिछले साल टेस्ट कप्तानी से हटने वाले पेन ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसारकों ने इस घटना को छुपाया।

    पेन ने कहा कि मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब गेंद मिड आफ पर खड़े दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के पास गई तब उस पर एक बड़ी दरार थी। लेकिन इस घटना का टेलीविजन से फुटेज का प्रसारण गायब हो गया। पूर्व कप्तान ने कहा कि जिस टेलीविजन निर्देशक ने कैम (कैमरून बैनक्राफ्ट) को पकड़ने में सक्रिय भूमिका निभाई थी उसने इस फुटेज को तुरंत ही स्क्रीन से हटा दिया। हमने अंपायरों से इसकी शिकायत भी की लेकिन उन्होंने हमें आश्वस्त किया इस सीरीज में शुरुआती टेस्ट से ऐसी ही गेंद का इस्तेमाल हो रहा हैं। 

    उन्होंने कहा क्रिकेटर कई चीजों को छुपा कर रखते है, सबसे सफल टीमें भी। कोच और सहयोगी सदस्य भी ऐसा ही करते है। जब उन्होंने कैमरन बैनक्राफ्ट को हाथ में रेगमाल का एक टुकड़ा लिए देखा तो दंग रह गया था। हम सब के साथ ऐसा ही था। पेन ने माना की केप टाउन की घटना के बाद टीम को स्मिथ, बैनक्राफ्ट और वार्नर की तिकड़ी का समर्थन करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि स्टीव और कैम अकेले पड़ गये थे। हालात तनावपूर्ण और भयानक थे। मुझे लगता है कि वार्नर भी एकांत में था और कोई भी उसकी खोज-खबर नहीं ले रहा था।