'50 ओवर भी नहीं खेल सकते...', Vaibhav Suryavanshi के टैलेंट पर उठा सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने पूछा- 5 दिन टिकेगा?
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर में तारीफ पाई। 14 साल के खिलाड़ी ने अपने डेब्यू सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया और 252 रन बनाए जिसमें 35 गेंदों में रिकॉर्ड शतक शामिल है। वैभव ने बहुत कम उम्र में लोकप्रियता हासिल की लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़ा किया है। जानें योगराज सिंह ने वैभव के बारे में क्या कहा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा होने लगी है। 14 साल के क्रिकेट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 252 रन बनाए। इसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक शामिल है।
इतनी कम उम्र में शानदार शॉट्स और प्रतिभा को देखते हुए वैभव की तुलना महान सचिन तेंदुलकर से होने लगी। पता हो कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने 14 साल और 23 दिन की उम्र में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। केवल 9 दिनों के बाद वैभव ने शतक जड़कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में शतक ठोका और वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज सैकड़ा पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। आईपीएल के बाद भी वैभव का प्रचंड फॉर्म जारी रहा। बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लाल गेंद से खेले गए अभ्यास मैच में उन्होंने 90 गेंदों में 190 रन बनाए। इस तरह उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
यह भी पढ़ें: 'उसका शॉट मेरी नजर में अपराध', योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के स्टार की लगा दी क्लास, कहा- माफी नहीं मांगी जा सकती
योगराज सिंह ने उठाए सवाल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा पर सवाल खड़े किए हैं। इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए योगराज ने महत्वपूर्ण सवाल किया। योगराज ने कहा, 'मेरा दृष्टिकोण टेस्ट क्रिकेट है। क्या वो पांच दिन टिकेगा? वो असली परीक्षा है।'
युवराज सिंह के पिता ने आगे कहा, '50 ओवर ठीक है। 20 ओवर ठीक है। मैं इन प्रारूपों पर नहीं जाता। मगर चूकि ये प्रारूप भी हैं तो आपको तीनों प्रारूपों में फिट होना चाहिए। आप संघर्ष क्यों कर रहे हैं? क्योंकि आप केवल टी20, आईपीएल और 50 ओवर पर ध्यान दे रहे हैं। आज तो 50 ओवर भी नहीं खेल सकते हम लोग। अब हम ऐसे ही हो गए हैं।'
कोचों पर कसा तंज
योगराज सिंह यही नहीं रुके। उन्होंने कोचों और प्रशासकों पर आरोप लगाया कि उनमें जुनून की कमी है। उन्होंने कहा, 'सभी कोच और प्रशासक एसी में बैठना चाहते हैं। यहां मैं 48 डिग्री सेलसियस में बैठा हूं। मुझमें जुनून है कि युवराज सिंह जैसे और शानदार क्रिकेटर्स की तलाश करूं। क्या वैभव पांच दिन टिक पाएगा? क्रिकेटर की असली परीक्षा तो उसमें होती है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।