Varun Chakravarthy ने चुनी वर्ल्ड की बेस्ट प्लेइंग-11; रोहित-विराट को बाहर कर सबको चौंकाया
Varun Chakravarthy ने दुनिया की ऑल टाइम टी20 प्लेइंग-11 चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुना है लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं देकर सभी को चौंका दिया हैं। आइए जानते हैं वरुण ने किन-किन खिलाड़ियों को चुना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Varun Chakravarthy Playing 11: भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने दुनिया की ऑल टाइम प्लेइंग-11 चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज, विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं देकर सभी को चौंका दिया हैं।
वरुण से अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर लिए इंटरव्यू में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11चुनने को कहा था। इसके बाद वरुण ने टी20 क्रिकेट की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी। उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी प्लेइंग-11 में जगह दी।
Varun Chakravarthy ने बनाई दुनिया की बेस्ट टी20 प्लेइंग-11
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में जोस बटलर और ट्रेविस हेड को चुना। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने रोहित-विराट (Rohit Sharma & Virat Kohli Dropped) को नहीं चुना। नंबर-3 पर मिस्ट्री स्पिनर ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी, जो कि मौजूदा समय में भारत के टी20 टीम के कप्तान है।
वहीं, निकोलस पूरन को भी उन्होंने प्लेइंग-11 में जगह दी। साउथ अफ्रीका और हैदराबाद के स्टार हेनरिक क्लासेन को पांचवें नंबर पर चुना।
वहीं, चक्रवर्ती ने कुल तीन ऑलराउंडर्स को प्लेइंग-11 में जगह दी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को चुना। उनकी प्लेइंग-11 में एक स्पिनर जिन्हें जगह मिली वह अफगानिस्तान के राशिद खान रहे, जबकि पैस अटेक में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के मथीशा पथिराना को चुना।
यह भी पढ़ें: Team India Head Coach: शास्त्री-द्रविड़ या गंभीर...बतौर भारतीय हेड कोच किसका रिकॉर्ड बेहतरीन?
Varun Chakravarthy की ड्रीम T20 Playing 11
जोस बटलर, ट्रैविस हेड, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, हार्दिक पंड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रित बुमरा और मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें:IND vs ENG: तीन बदलाव के साथ उतर सकता है भारत, इस स्टार को मिल सकता है डेब्यू का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।