Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: Virat Kohli ने Aiden Markram को लेकर 7 साल पहले की थी भविष्‍यवाणी, अब हुई सच

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:44 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज एडेन मार्करम ने शतक लगाया। उनका यह शतक दूसरी पारी में आया। इस शतक ने साउथ अफ्रीका के खिताब जीतने की उम्‍मीदों को जिंदा कर दिया है। पहली पारी में मार्करम का खाता तक नहीं खुला था। WTC Final में पहली बार ऐसा हुआ है जब खिताबी मैच की चौथी पारी में किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका हो।

    Hero Image
    विराट कोहली की पोस्‍ट हो रही वायरल। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज एडेन मार्करम ने शतक लगाया। उनका यह शतक दूसरी पारी में आया। इस शतक ने साउथ अफ्रीका के खिताब जीतने की उम्‍मीदों को जिंदा कर दिया है। पहली पारी में मार्करम का खाता तक नहीं खुला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final में पहली बार ऐसा हुआ है जब खिताबी मैच की चौथी पारी में किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका हो। इतना ही नहीं वह लॉर्ड्स में चौथी पारी में शतक लगाने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज बन गए हैं। मार्करम आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बैटर भी बने हैं। वह अभी 159 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं।

    चौथे दिन उनकी कोशिश साउथ अफ्रीका को ट्रॉफी दिलाने की होगी। मार्करम के शतक के बाद हाल ही में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले विराट कोहली का ट्वीट वायरल होने लगा है। मार्करम को लेकर विराट कोहली ने 7 साल पहले ही भविष्‍यवाणी कर दी थी, जो अब सच होती दिख रही है।

    कोहली ने 24 मार्च 2018 को एक्स पर पोस्ट किया था, "एडेन मार्करम को देखना मजेदार है!" यह पोस्ट उस समय की है जब दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 84 रन की पारी खेली थी।

    मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्‍य मिला था। तीसरे दिन स्‍टंप तक टेम्‍बा वाबुमा की कप्‍तानी वाली टीम ने 2 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे। मार्करम 102 और वाबुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 143 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन तो ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट की दरकार है।

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में 138 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने 207 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया।

    ये भी पढ़ें: WTC Final: शून्य से शतक जड़ने तक..., Aiden Markram का लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक कारनामा; तोड़े कई कीर्तिमान