Virat Kohli Retirement: कब और क्यों संन्यास लेंगे विराट कोहली? दिग्गज बल्लेबाज ने खुद कर दिया खुलासा
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली टी20 और टेस्ट से तो संन्यास ले चुके हैं और अब उनके वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की बातें भी हो रही है। विराट कोहली के संन्यास को लेकर उनका ही एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कब क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने पिछले साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। फिर इसी साल मई में उन्होंने अपने सबसे पसंदीदा प्रारूप टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया। अब विराट के वनडे से संन्यास की खबरों से माहौल गरमाया हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि विराट जल्द ही वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं। इस बीच विराट कोहली का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह कब और कैसे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे।
विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में उनके साथ समय बिताने वाले युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने बताया है कि उनकी कोहली से उनके संन्यास को लेकर क्या बात हुई थी और इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने रिटायरमेंट के बारे में क्या कहा था।
कब तक खेलेंगे कोहली?
स्वास्तिक ने रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोहली ने अपने संन्यास के बारे में क्या कहा था। स्वास्तिक के मुताबिक, कोहली जब तक फिट हैं तब तक वह क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्वास्तिक ने बताया, "विराट भैया ने कहा था कि मैं जब तक क्रिकेट खेलूंगा, जब तक मैं पूरी तरह से फिट हूं। मैं इम्पैक्ट प्लेयर की तरह नहीं खेलूंगा। मैं शेर की तरह खेलूंगा। मैं पूरे 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बैटिंग। जिस दिन मैं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलूंगा उस दिन मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा।"
आरसीबी को जिताया आईपीएल
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से कोहली आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं और इस टीम की कप्तानी भी कर चुके है, लेकिन खिताब नहीं दिला पाए थे। कोहली ने जो काम बतौर कप्तान नहीं किया था वो बतौर खिलाड़ी कर दिखाया। इस साल आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को मात देकर खिताब जीता था और इसमें कोहली के बल्ले से निकले 15 मैचों में 657 रनों का बहुत बड़ा रोल रहा था। वह बीते सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।