Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 'देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है', विराट कोहली ने रोहित शर्मा को यूं दिखाया अपना हमश्कल बच्चा

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 05:54 PM (IST)

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली का डुप्लीकेट बच्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बच्चे ने अब ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    विराट कोहली जैसी शक्ल का बच्चा हो गया वायरल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया था। इस मैच से पहले विराट कोहली ने कुछ बच्चों से मुलाकात की थी। इन बच्चों में एक विराट कोहली का डुप्लीकेट था। ये बच्चा ठीक वैसा ही थी जैसे विराट कोहली बचपन में लगते थे।

    इस बच्चे की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बीच इस बच्चे ने कोहली से मुलाकात का अपना अनुभव साझा किया है। इस बच्चे ने बताया है कि कोहली ने रोहित को उनके बारे में बताया और उसे छोटा चीकू बुलाया।

    'मैं थोड़ी देर में आता हूं'

    इस बच्चे ने एक प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए बताया है कि कोहली ने उनको देखा और हैरान रह गए। कोहली ने रोहित को उनके बारे में बताया। इस बच्चे ने कहा, "मैंने एक बार उनका नाम लिया। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि थोड़ी देर में आता हूं। विराट कोहली फिर रोहित शर्मा से बोल रहे थे कि उधर देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है। छोटा चीकू बोल रहे थे।"

    इस बच्चे के सामने आने के बाद कोहली के बचपन की एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें कोहली और ये बच्चा दोनों बिल्कुल एक जैसे लग रहे हैं।

    कोहली शतक से चूके

    जहां तक मैच की बात है तो कोहली ने इस मैच में शानदार पारी खेली। वह अपने एक और शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 93 रनों के निजी स्कोर पर वह आउट हो गए। काइल जेमिसन ने उनका शिकार किया। कोहली का शतक पूरा न कर पाना उनके फैंस को निराश कर गया।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Pitch Report: राजकोट में बवाल कटना तय, न्यूजीलैंड के लिए वापसी होगी मुश्किल; पिच बनेगी कारण!

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI Playing 11:आयुष बडोनी करेंगे डेब्यू, अर्शदीप सिंह फिर ड्रॉप? देखें भारत की संभावित प्लेइंग-11