Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli और Babar Azam की तुलना पर भड़का पाकिस्‍तानी क्रिकेटर! बोला- हंसी आती है जब...

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 07:44 PM (IST)

    Virat Kohli vs Babar Azam पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। अब उन्‍होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। इसे अलावा उन्‍होंने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर भी बात की है। आमिर ने क्रिकेट प्रेडिक्टा शो में कहा कि विराट कोहली के वर्क इथिक्‍स उन्हें सभी खिलाड़ियों से अलग करते हैं।

    Hero Image
    अक्‍सर होती है विराट-बाबर की तुलना। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को इस पीढ़ी का सबसे महान बल्लेबाज बताया है। उन्होंने बाबर आजम, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे मौजूदा पीढ़ी के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान को रेटिंग दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना पर भी उन्‍होंने बात की है। आमिर ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान किया था। वह इससे पहले भी एक बार संन्‍यास ले चुके थे। 

    विराट इस पीढ़ी के महान प्‍लेयर 

    मोहम्‍मद आमिर ने कहा, विराट कोहली इस पीढ़ी के सबसे महान खिलाड़ी हैं। मुझे हंसी आती है जब उनके और बाबर आजम, स्टीव स्मिथ या जो रूट के बीच तुलना की जाती है। विराट कोहली की तुलना हम किसी से नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने भारत को इतने सारे मैच जिताए हैं जो किसी एक खिलाड़ी के लिए नामुमकिन सा लगता है। सिर्फ एक फॉर्मेट में नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में विराट इस पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज हैं।

    कोहली के वर्क इथिक्‍स उन्हें अलग बनाते

    आमिर ने क्रिकेट प्रेडिक्टा शो में कहा, "विराट कोहली के वर्क इथिक्‍स उन्हें सभी खिलाड़ियों से अलग करते हैं। 2014 में इंग्लैंड में अपने बुरे दौर के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की और फिर अगले 10 साल तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया, वह कोई साधारण उपलब्धि नहीं थी।"

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में विराट कोहली खत्म कर देंगे सचिन तेंदुलकर की बादशाहत,14 साल बाद बड़ा रिकॉर्ड होगा चकनाचूर!

    आमिर ने कहा, "2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनका विकेट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, जिससे हमें फाइनल जीतने में मदद मिली। अगर विराट आउट नहीं होते तो हम फाइनल हार जाते, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि टारगेट चेज करते समय विराट का रिकॉर्ड कैसा है।"

    पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट के आंकड़े 

    • पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 16 वनडे में 52.15 की औसत से 678 रन बनाए हैं।
    • इस दौरान उन्‍होंने 3 शतक भी लगाए हैं। पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का सर्वाधिक स्‍कोर 183 रन है।
    • इसके अलावा विराट ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले है।
    • इस दौरान किंग कोहली के बल्‍ले से 492 रन निकले हैं।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli के पीछे पड़ा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, किंग के लिए कहा कुछ ऐसा कि आग बबूला हो गए फैंस