सूर्यकुमार यादव की एक खासियत भारत को बनाएगी एशिया का सरताज, वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टी20 टीम एशिया कप जीत सकती है। उन्होंने कहा कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। सहवाग ने सूर्यकुमार की आक्रामक मानसिकता की सराहना की और कहा कि यह टी20 प्रारूप के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

नई दिल्ली, पीटीआई: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के निर्भिक नेतृत्व में मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम आगामी एशिया कप जीत सकती है। यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा।
टी20 प्रारूप के इस टूर्नामेंट का 2016 में पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम को ग्रुप ए में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, ओमान और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है। सहवाग ने आगामी टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के रग रग में भारत अभियान के मौके पर कहा कि इस भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाडि़यों का सही मिश्रण है और सूर्यकुमार के निर्भिक नेतृत्व में टीम एक बार फिर एशिया में अपना दबदबा बना सकती है।
सूर्यकुमार की आक्रामकता सही
सहवाग ने कहा कि उनकी आक्रामक मानसिकता टी20 प्रारूप के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और अगर टीम इसी इरादे से खेलती है तो इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ट्रॉफी जीत सकता है। उन्होंने कहा कि यह (रग रग में भारत) अभियान भारतीय क्रिकेट की धड़कन को खूबसूरती से जीवंत करता है। आप देश के किसी भी हिस्से से हों, जब भारत खेलता है तो भावनाएं हमें एकजुट करती हैं। मैं इसमें भी यही जुनून महसूस कर सकता हूं और यही जुड़ाव क्रिकेट को इतना ताकतवर बनाता है।
हो गया एलान
अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को एशिया कप के लिए टीम का एलान किया। टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि, इस फैसले की आलोचना भी हो रही है और कई पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि टीम में गिल की जगह श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जाना चाहिए था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।