'अबकी बार पलटेंगे इतिहास...', Women's World Cup से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने भरी जीत की हुंकार; युवराज सिंह ने भी दिया साथ
ICC Womens World Cup 2025 भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने टीम को बिना किसी दबाव के खेलने और हर पल का आनंद लेने की सलाह दी। इसके साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने की इच्छा जताई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Women's Cricket World Cup: 2011 वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह ने ‘50 डेज टू गो’ इवेंट में भारत में होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 को लेकर भारतीय टीम का भरोसा बढ़ाया। भारत में 50 दिन बाद शुरू होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होना है, जिसमें टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से होगा।
इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण मुंबई में हो गया है। इस इवेंट के दौरान आईसीसी चेयरमैन जय शाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज और बीसीसीआई अध्यक्ष देवजीत सैकिया मौजूद रहे। वहीं, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमाह रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना भी रहीं।
ICC Women's Cricket World Cup 2025 की शुरुआत में 50 दिन बचे
दरअसल, आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's Cricket World Cup 2025) की शुरुआत में 50 दिन का समय बाकी है और इसको लेकर एक इवेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवरराज सिंह ने भारतीय टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अपने देश में वर्ल्ड कप खेलना एक खास अनुभव है और यह मौका जिंदगी में बार-बार नहीं आता।
युवराज (Yuvraj Singh) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सलाह देते हुए कहा,
"ये एक बेहतरीन मौका है इतिहास रचने का। लेकिन शुरुआत से ही जीत के बारे में सोचने के बजाय, आपको पूरे टूर्नामेंट का अनुभव लेना चाहिए। प्रोसेस पर भरोसा रखेंगे तो नतीजे अपने आप आएंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि महिला टीम पहले कुछ फाइनल हार चुकी है, इसलिए इस बार पल को जीना जरूरी है। युवी ने कहा कि हमने लड़कों को सपोर्ट किया है, अब लड़कियों को सपोर्ट करने का टाइम है।
यह भी पढ़ें: ICC Women's T20 WC 2026 के क्वालीफायर का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, भारत के पड़ोसी देश को मिली मेजबानी
युवराज ने घरेलू वर्ल्ड कप में दबाव को लेकर कहा,
"फैंस चौके-छक्के या विकेट देखना चाहते हैं। लेकिन जब हालात मुश्किल हों, तब अनुभव और खुद पर भरोसा जीत दिलाता है। हर बार मैदान में उतरते समय यह विश्वास होना चाहिए कि मैं इस पल का खिलाड़ी हूं।"
इस चर्चा पैनल में पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) भी मौजूद थीं। उन्होंने महिलाओं के क्रिकेट की प्रगति को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि 2006 में BCCI के तहत आना और फिर ICC का हिस्सा बनना महिला क्रिकेट के लिए बड़ा कदम था। मिताली ने कहा, "पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत कम मिलता था, अब लड़कियां नियमित खेलती हैं, जिससे रफ्तार बनी रहती है।"
मिताली ने 2017 वर्ल्ड कप का जिक्र करते हुए कहा, "यह कोई एक पल नहीं, बल्कि एक सफर रहा है और इसका हिस्सा बनना अच्छा लगा।"
Harmanpreet Kaur ने भरी ICC जीत की हुंकार
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने स्वीकार किया कि ICC ट्रॉफी के सूखे का असर खिलाड़ियों पर पड़ता है लेकिन इससे उनकी प्रेरणा भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि हम उस बाधा को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप हमेशा खआस होते हैं, मैं हमेशा अपने देश के लिए विशेष करना चाहता हूं। जब भी मैं युवी भैया को देखता हूं तो मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इन टीमों से भिड़ेगा भारत, आईसीसी ने जारी किया शेड्यूल, एक क्लिक में जानिए डिटेल
Trophy of the ICC Women's Cricket World Cup 2025, which is to be held in India from 30 September, was unveiled today. pic.twitter.com/5k3cDxWjsF
— ANI (@ANI) August 11, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।