Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इनके कमरों में लड़की भेजोगे...', पूर्व क्रिकेटर ने IPL का काला चिट्ठा खोला, पंजाब को चैंपियन बनाने का किया दावा

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल का काला चिट्ठा खोले। उन्‍होंने साथ ही कहा कि वो बतौर कोच पंजाब किंग्‍स को चैंपियन बनाना चाहते हैं। याद दिला दें कि पंजाब किंग्‍स को आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। पंजाब किंग्‍स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में से एक है जिसने एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

    Hero Image
    पंजाब किंग्‍स के कोच बनना चाहते हैं योगराज सिंह (Pic Courtesy - PBKS X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने आईपीएल में पंजाब किंग्‍स के कोच बनने की इच्‍छा जाहिर की है। पता हो कि आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब को आरसीबी के हाथों शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर तरुवर कोहली से बातचीत में योगराज सिंह ने कहा कि वो एक साल के लिए पंजाब टीम के कोच बनना चाहते हैं। अगर पंजाब हार जाएगा तो योगराज सिंह अपनी जिंदगी में कभी क्रिकेट के बारे में बातचीत नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की फिर लगेगी बोली, फ्रेंचाइचियों में मचेगी मार, इन खिलाड़ियों का भी नीलामी में उतरना पक्का

    योगराज सिंह ने क्‍या कहा

    मुझे पंजाब किंग्‍स दे दो एक साल के लिए। अगर हार जाए तो जाओ क्रिकेट का नाम नहीं लूंगा जिंदगी में। लेकिन बीच में बोलना नहीं। मेरे सेलेक्‍शन में, मेरे प्‍लेयर्स के बीच में। ये 9 बजे सो जाएंगे, तुम्‍हारी पार्टी अटेंड नहीं करेंगे रात को।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taruwar Kohli (@taruwar_kohli)

    पार्टी आप लड़कों से कराओगे। इनके कमरो में लड़की भेजोगे, कंजर खाना करोगे, यही होता था ना आईपीएल में। पैसा ठीक है। मगर खिलाड़ी को पता होना चाहिए कि मुझे क्रिकेट की वजह से पैसा मिल रहा है। होगे तुम ग्रेट अपनी जगह। कोई आदमी अगर क्रिकेट से बड़ा है तो मुझे बता दे।

    तीन टीमें तैयार करेंगे

    योगराज सिंह ने बताया कि वो पंजाब किंग्‍स के लिए बतौर कोच 365 दिन काम करेंगे और तीन टीमें बनाएंगे। एक जो खेलेगी और दो बेंच स्‍ट्रेंथ के लिए। उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ी उनके कोच रहते रात 9 बजे सोने चले जाएंगे और सुबह 5 बजे उठेंगे। योगराज ने यह भी बताया कि वो दौरे के दौरान खिलाड़‍ियों की पत्‍नी और बच्‍चों को साथ जाने की अनुमति नहीं देंगे।

    11 साल बाद पहला फाइनल

    पंजाब किंग्‍स ने 2014 के बाद पहली बार आईपीएल 2025 में फाइनल में प्रवेश किया था। 2014 में पंजाब को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से शिकस्‍त मिली थी। इस बार वो आरसीबी की चुनौती से पार नहीं पा सकी। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व में पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में वह चूक गई।

    यह भी पढ़ें: CSK के होंगे संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी ने बना लिया मन, एमएस धोनी की जगह लेने को तैयार!