Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG vs UAE: एशिया कप के पहले ही मैच में अजमत का तूफान, 19 गेंदों में रिकॉर्ड अर्धशतक बना मचा दिया कोहराम

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:08 PM (IST)

    एशिया कप- 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने शानदार पारी खेली है और तूफानी रफ्तार में रन बनाते हुए रिकॉर्ड बनाया है। उनकी ये पारी अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होगी। उनकी इस पारी ने मोहम्मद नबी के हाथ से एक रिकॉर्ड छीन लिया।

    Hero Image
    अजमतुल्लाह ओमरजई ने खेली अफगानिस्तान के लिए तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने एशिया कप-2025 के पहले ही मैच में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बाकी टीमों को चेतवानी दे डाली है। हांग-कांग के खिलाफ अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अजमत ने रिकॉर्ड पारी खेली और वो काम कर दिया जो उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज अभी तक नहीं कर पाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान ने इस मैच में खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं। उसके लिए सादिकुल्लाह अटल ने 73 शानदार पारी खेली, लेकिन अजमतुल्लाह की पारी के सामने वह कहीं न कहीं फीकी पड़ गई क्योंकि अजमत ने उनसे ज्यादा तूफानी रफ्तार में रन बनाए।

    19 गेंदों पर जमाया अर्धशतक

    सादिक ने 52 गेंदों पर छह गेंदों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। वहीं अजमत ने 21 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। अजमत ने महज 19 गेंदों पर अर्धशतक बनाया जो अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेनल में अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे पहले मोहम्मद नबी के नाम ये रिकॉर्ड था। नबी ने आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।

    नबी ने इस मैच में 26 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। सादिक, नबी और अजमत ने ही अफगानिस्तान के लिए दहाई का आंकाड़ा छुआ।

    बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश

    इस मैच में अफगानिस्तान के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ आठ रन ही बना सके। इब्राहिम जादरान एक रन ही बना सके। गुलबीजन नैब के बल्ले से पांच रन ही निकले। करीम जनत ने दो रन बनाए। राशिद खान तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच का रोमांच हुआ खत्म! दुबई में होने वाले मुकाबले के अभी तक नहीं बिके पूरे टिकट, इतनी है प्रीमियम सीट की कीमत

    यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्‍तान के कप्‍तान प्रेस कांफ्रेंस में साथ क्‍यों नहीं बैठे? एशिया कप 2025 से पहले गरमाया माहौल