Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ben Duckett ने बल्‍ले से किए 2 शिकार, Champions Trophy में इंग्‍लैंड ने रचा इतिहास

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:05 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट ने इतिहास रच दिया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए। यह चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का हाइएस्‍ट टोटल है। इसके साथ ही इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं डकेट ने मैच में 165 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    बेन डकेट ने खेली तूफानी पारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में इंग्‍लैंड के साथ-साथ टीम के सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट ने इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का हाइएस्‍ट टोटल है। इसके साथ ही इंग्‍लैंड टीम ने न्‍यूजीलैंड टीम का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्‍यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में 347/4 स्‍कोर किया था।

    लिस्‍ट में भारतीय टीम भी

    चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिसतान टीम ने भारत के खिलाफ 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। पाकिस्‍तान ने इस मुकाबले को 180 रन से जीता था। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 331/7 स्‍कोर किया था। वहीं इंग्‍लैंड ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए थे।

    चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर

    • 351/8 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
    • 347/4 न्यूजीलैंड बनाम USA, द ओवल, 2004
    • 338/4 पाक बनाम भारत, ओवल, 2017
    • 331/7 भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कार्डिफ़, 2013
    • 323/8 इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2009

    बेन डकेट ने ठोका शतक

    इंग्‍लैंड के सलामी बल्‍लेबाज बेन डकेट ने ऑस्‍ट्रेलिया की खिलाफ आतिशी पारी खेली। उन्‍होंने 115.38 की स्‍ट्राइक रेट से 143 गेंदों पर 165 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्‍होंने 17 चौके और 3 छक्‍के जड़े। इसके साथ ही डकेट ने भी खास रिकॉर्ड पर कब्‍जा जमाया। वह चैंपियंस ट्रॉफी में हाइएस्‍ट स्‍कोर बनने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    पाकिस्तान में हाइएस्‍ट वनडे स्कोर

    • 188*: गैरी कस्टर्न बनाम यूएई, रावलपिंडी, 1996
    • 181: विव रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका, कराची, 1987
    • 180*: फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, 2023
    • 165: बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ किस प्‍लान से उतर रही भारतीय टीम, उपकप्‍तान Shubman Gill ने खोल दिए सारे राज

    चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का सर्वोच्च स्कोर

    • 165: बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
    • 133*: जो रूट बनाम बांग्‍लादेश, द ओवल, 2017
    • 119: मार्कस ट्रेस्कोथिक बनाम जिम्‍बाब्‍वे, कोलंबो, 2002
    • 104: एंड्रयू फ्लिंटॉस बनाम श्रीलंका, साउथेम्प्टन, 2004
    • 104: मार्कस ट्रेस्कोथिक बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल, 2004

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में किया 'गुप्‍त' अभ्‍यास, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर!

    comedy show banner
    comedy show banner