Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faf Du Plessis जैसा कोई नहीं! 40 की उम्र में रचा इतिहास; MLC में बने ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:32 AM (IST)

    MLC 2025 के 20वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने शानदार पारी खेली। उन्होंने महज 53 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194 का रहा। इस शतक को जड़ने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वह MLC में तीन शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बने।

    Hero Image
    Faf Du Plessis बने MLC में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Faf Du Plessis: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) के लीग स्टेज के मैच अपने अंतिम पड़ाव पर है। 30 जून को लीग में टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 39 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, एमआई न्यू यॉर्क को टूर्नामेंट में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास की टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस शतक के साथ ही MLC में इतिहास रच दिया। 

    Faf Du Plessis ने MLC में रचा इतिहास

    दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2025 (Major League Cricket 2025) के 20वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने महज 53 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194 का रहा।

    इस शतक को जड़ने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। ये MLC के मौजूदा सीजन में उनका दूसरा शतक रहा, इससे कुछ दिन पहले उन्होंने सैम फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ शतक जड़ा था। 

    यह भी पढ़ें: आखिरी 2 गेंद और 3 रन की दरकार... Hetmyer के आगे Russell नतमस्तक; MLC में नाइट राइडर्स को मिली हार की हैट्रिक

    MLC में 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने

    वहीं, फाफ इस तरह इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 40 साल की उम्र के बाद दो टी20 शतक जड़े। साथ ही MLC में तीन शतक जड़ने वाले फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis 3 Hundreds MLC) पहले प्लेयर बन गए हैं।

    इतना ही नहीं, ये बतौर कप्तान उनका 200वां टी20 मैच रहा, जिसमें उन्होंने शतक लगाया। अब वह टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने माइकल क्लिंगर और बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन दोनों कप्तानों ने टी20 में 7-7 शतक जड़े थे। 

    40 साल के होने के बाद T20 Cricket में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

    प्लेयर शतक पारी
    फाफ डुप्लेसिस 2 43
    जुबैर अहमद 1 4
    इमरान जनत 1 15
    ग्राहम हिक 1 23
    पॉल कॉलिनवुड 1 29

    बतौर कप्तान T20 Cricket में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड

    कप्तान शतक पारी
    फाफ डुप्लेसिस 8 200
    माइकल क्लिंगर 7 114
    बाबर आजम 7 137
    विराट कोहली 5 188
    जेम्स विंस 2 205

    टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयॉर्क को हराया

    मैच में पहले बैटिंग करते हुए एमआई न्यूयॉर्क (MI New York Vs Texas Super Kings) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 223 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 103 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

    उनके अलावा डोनोवन फरेरा ने 53 रन की पारी खेली। 234 रन का पीछा करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में एमआई न्यूयॉर्क की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन सकी।

    टीम के लिए कीरोन पोलार्ड ने 70 रन की पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 35 रन बनाए। इस तरह टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 39 रन से मैच अपने नाम किया और प्लेऑफ में जगह बनाई।

    यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद और 6 रन... Hetmyer की आंधी में उड़ा Pooran का शतक, MLC के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हुआ चेज