IND vs SA 3rd ODI: फिफ्टी को सेंचुरी में बदलने में माहिर हैं Quinton de Kock, विराट कोहली भी नहीं टिकते सामने
क्विंटन डीकॉक ने 80 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाया। उन्होंने 119.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 89 गेंदों पर 106 रन बनाए। इस दौ ...और पढ़ें

क्विंटन डीकॉक ने खेली शतकीय पारी। इमेज- एक्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने शतक लगाया। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनिंग करने आए डीकॉक ने आते ही जोरदार प्रहार किए। उन्होंने पहले अपनी फिफ्टी और फिर सेंचुरी पूरी की।
80 गेंदों पर लगाया शतक
डीकॉक ने 80 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाया। उन्होंने 119.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 89 गेंदों पर 106 रन बनाए। इस दौरान डीकॉक ने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने डीकॉक को बोल्ड किया। आएइ डीकॉक के एक खास रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
शतक में किया अर्धशतक तब्दील
डीकॉक फिफ्टी को सेंचुरी में बदलने में माहिर हैं। इस मामले में वह विराट कोहली से भी आगे हैं। डीकॉक ने अपने वनडे करियर में 41.81% प्रतिशत बार अर्धशतक को शतक में तब्दील किया है। कम से कम 100 इनिंग खेलने वाले इन बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने वनडे में 41.40 प्रतिशत बार फिफ्टी को सेंचुरी में बदला है। इस लिस्ट में हाशिम अमला, डेविड वॉर्नर और शाई होप भी शामिल हैं।
वनडे में अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की दर
- 41.81% - क्विंटन डीकॉक
- 41.40% - विराट कोहली
- 40.91% - हाशिम अमला
- 40% - डेविड वार्नर
- 38.78% - शाई होप
(कम से कम 100 पारियां)
यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: Prasidh Krishna ने कराई भारत की वापसी, एक ही ओवर में चटका दिए 2 अहम विकेट
यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: फ्री में उठाना है Ro-Ko की बल्लेबाजी का लुत्फ, तो नोट कीजिए तीसरे वनडे का पता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।