IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी ने शतक से चूकने के बाद भी रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने 107.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 67 गेंदों पर 72 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। मुकाबले ...और पढ़ें
-1768644380642.webp)
शतक से चूके वैभव।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के 7वें मुकाबले में आज भारतीय अंडर-19 टीम का सामना बांग्लादेश अंडर-19 टीम से हो रहा है। बुलावेयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही।
तीसरे ओवर में टीम ने बैक टू बैक विकेट गंवा दिए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। हालांकि, वैभव अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
30 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
वैभव ने 107.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 67 गेंदों पर 72 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। मुकाबले में 4 रन बनाते ही उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह यूथ वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
यूथ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
- विजय जोल: 1404 रन
- यशस्वी जयसवाल: 1386 रन
- तन्मय श्रीवास्तव: 1316 रन
- शुभमन गिल/उन्मुक्त चंद: 1149 रन
- सरफराज खान: 1080 रन
- वैभव सूर्यवंशी: 1050 रन
- विराट कोहली: 978 रन
𝙅𝙪𝙨𝙩 𝙎𝙤𝙤𝙧𝙮𝙖𝙫𝙖𝙣𝙨𝙝𝙞 𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜𝙨 😲
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 17, 2026
ICC Mens U19 WC | 🇮🇳 🆚 🇧🇩👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/DGP23ftABG pic.twitter.com/LchANceMDr
1000 का आंकड़ छू लिया
विराट कोहली ने यूथ वनडे में 978 रन बनाए थे। इस लिस्ट में टॉप पर विजय जोल हैं। विजय ने 1404 रन बनाए थे। सूची में दूसरे नंबर पर यशस्वी जयसवाल (1386), तीसरे पर तन्मय श्रीवास्तव (1316), चौथे पर संयुक्त रूप से शुभमन गिल-उन्मुक्त चंद (1149 ) और 5वें पर सरफराज खान (1080) हैं। टूर्नामेंट में वैभव अन्य प्लेयर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
भारत की U19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया।
भारत U19 की प्लेइंग XI
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन।
यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19: संकट में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ ठोकी तूफानी फिफ्टी
यह भी पढ़ें- ICC U-19 World Cup 2026: बांग्लादेश के विरुद्ध भारत जीत का प्रबल दावेदार, कल बुलावायो में होगी टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।