Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 3rd Test: Shubman Gill के नाम से गूंजेगा 'लॉर्ड्स', तीसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड्स

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:32 AM (IST)

    IND Vs ENG 3rd Test भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत आज यानी 10 जुलाई से होनी है। ये मैच लंदन के लॉर्ड्स (Lords) मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सबकी निगाहें होगी जो लॉर्ड्स में 5 बड़े रिकॉर्ड्स तोड़कर नया इतिहास रच सकते हैं। जानिए कौन-कौन से रिकॉर्ड्स उनके निशाने पर होंगे।

    Hero Image
    IND Vs ENG 3rd Test :Shubman Gill के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs ENG 3rd test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। क्रिकेट के इस मक्का कहे जाने वाले मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सबकी नजरें होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाया था। वहीं, तीसरे टेस्ट में उनके पास पांच बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में।

    IND Vs ENG 3rd Test :Shubman Gill के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

    Shubman Gill batting at lord's

    दरअसल, भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों की चार पारियों में से तीन में शतक जड़ा हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन, दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। फिर एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की ऐतिहासिक पारियां खेली। 

    अब गिल से IND Vs ENG third Test, जो कि लॉर्ड्स में खेला जाना है, उसमें भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं गिल के निशाने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड होंगे?

    • बतौर कप्तान पहले तीन टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बनने पर होगी निगाहें। बता दें कि आजतक कोई भी भारतीय ये कारनामा नहीं कर सका है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ही एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान पहले पांच टेस्ट मैच में पांच शतक जड़े हैं।
    • कप्तान के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर भी होगी नजरें। डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) द्वारा 1936-37 एशेज के दौरान कप्तान के रूप में 810 रन बनाए थे। अब गिल (Shubman Gill) को उस आंकड़े को पार करने से सिर्फ 225 रन की दरकार हैं। खासकर, बतौर कप्तान ब्रैडमैन की वह पहली सीरीज थी और अब गिल भी बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली सीरीज में उनका रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे।  

    यह भी पढ़ें: ‘उन्हें कभी मोटिवेट नहीं करूंगा..’, Shubman Gill की इस हरकत से नाराज हुआ इंग्लिश रिपोर्टर; दिया पहला रिएक्शन

    • इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बनने पर होगी नजरें। बता दें कि अब तक सिर्फ दो ही भारतीय कप्तानों ने ऐसा किया है। कपिल देव और विराट कोहली ही ऐसे दो कप्तान है, जिन्होंने इंग्लैंड में एक से ज्यादा टेस्ट जीते।
    • शुभमन गिल की बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने पर होगी नजरें। बता दें कि गिल ने दो टेस्ट मैच में 585 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक जड़े हैं। अब उनकी नजरें तीसरे टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। इसके लिए गावस्कर को सिर्फ 9 रन की दरकार होगी।
    • इंग्लैंड में बतौर भारतीय बैटर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर भी गिल की नजरें होगी। अभी तक इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम हैं। द्रविड़ ने 4 टेस्ट में 602 रन बनाए हैं। अब गिल उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 18 रन ही दूर हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'गिल ने तो डॉन ब्रैडमैन...', नए कप्तान को एजबेस्टन में देख हैरान रह गए टीम इंडिया के पूर्व कोच, बहुत बड़ी बात कह डाली