Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति मंधाना का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, ठोका दूसरा सबसे तेज शतक; कप्तान हरमनप्रीत का भी उड़ा कीर्तिमान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:39 PM (IST)

    स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 77 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़े। यह वनडे में उनका 12वां शतक है। वह वनडे में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए सबसे ज्यादा महिला वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा।

    Hero Image
    Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति का तूफानी शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Smriti Mandhana Fastest Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा।

    उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले अपनी शतकीय पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में स्मृति ने 77 गेंद पर शतक पूरा किया।

    ये उनके वनडे करियर का 12वां शतक रहा। वहीं, इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। स्मृति का ये शतक बतौर भारतीय महिला खिलाड़ी का वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक रहा।

    इससे पहले उन्होंने ही भारत के लिए वनडे में बॉल के हिसाब से सबसे तेज सेंचुरी ठोकी है। साल 2025 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 70 गेंद पर ये कारनामा किया था।

    Smriti Mandhana Fastest Century: स्मृति का तूफानी शतक

    दरअसल, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Fastest Century) ने वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में स्मृति ने 77 गेंद पर ये तूफानी सेंचुरी ठोकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले उन्होंने भारतीय महिला टीम की ओर से वनडे में गेंद के हिसाब से सबसे तेज शतक आयरलैंड के खिलाफ इसी साल जड़ा था। उन्होंने उस वक्त 70 गेंद पर ये कारनामा किया था। 

    स्मृति बनी ऐसा करने वाली एशिया की पहली खिलाड़ी

    टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक पूरे हो गए हैं। भारत ही नहीं, बल्कि पूरे ​एशिया में किसी भी महिला क्रिकेटर ने इतने इंटरनेशनल शतक नहीं लगाए हैं। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर ली हैं। 

    वनडे में IND-W के लिए सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

    • 70 गेंद - स्मृति मंधाना बनाम IRE-W राजकोट, 2025
    • 77 गेंद - स्मृति मंधाना बनाम AUS-W, मुल्लांपुर, 2025
    • 82 गेंद - हरमनप्रीत कौर बनाम ENG-W चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2025
    • 87 गेंद - हरमनप्रीत कौर बनाम SA-W, बेंगलुरु, 2024
    • 89 गेंद - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम SA-W, कोलंबो आरपीएस, 2025

    इस तरह Smriti Mandhana ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली पहली एशियन बैटर बन गई हैं। बता दें कि महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 15 सेंचुरी ठोकी है। 

    इस मामले में न्यूजीलैंड महिला टीम की सूजी बिट्स दूसरे पायदान पर है, जिन्होंने कुल 13 वनडे शतक लगाए हैं। अब मंधाना ने तीसरे पायदान पर संयुक्त रूप से टैमी ब्यूमोंट की बराबरी कर ली।

    Most Hundreds in WODIs 

    मेग लेनिंग- 103 मैचों में 15 शतक

    सूजी बिट्स-171 मैचों में 13 शतक

    स्मृति मंधाना-107* मैचों में 12 शतक

    टैमी ब्यूमोंट- 132 मैचों में 12 शतक

    एशियन प्लेयर्स में सिर्फ श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है, जिनके नाम दो शतक दर्ज हैं। वहीं, मंधाना ओवलऑल 8वीं बैटर है, जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक से ज्यादा शतक जड़े हैं।

    महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

    • नेट सिवर ब्रंट (इंग्लैंड)- 4 शतक
    • स्मृति मंधाना (भारत)-3 शतक
    • सूजी बिट्स (न्यूजीलैंड)- 3 शतक
    • चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका)- 2 शतक
    • रेबेका रोल्स (न्यूजीलैंड)- 2 शतक
    • एमी सैटरथवेट (न्यूजीलैंड)- 2 शतक
    • क्लेयर टेलर (इंग्लैंड)- 2 शतक
    • सारा टेलर (इंग्लैंड)- 2 शतक

    एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सर्वाधिक महिला वनडे रन

    स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा महिला वनडे रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने दीप्ति शर्मा का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। स्मृति ने एक कैलेंडर ईयर में 13 मैच की 13 पारियों में 803 रन बना लिए हैं। 

    • 2025 - स्मृति मंधाना (13 मैच, 13 पारियां- 803 रन)
    • 2017 - दीप्ति शर्मा (20 मैच, 19 पारियां, 787 रन)
    • 2017 - मिताली राज(19 मैच, 15 पारियां, 783 रन)
    • 2022 - हरमनप्रीत कौर (17 मैच, 16 पारियां, 754 रन)
    • 2024 - स्मृति मंधाना (13 मैच, 13 पारियां, 747 रन)

    यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने 77 गेंदों पर जड़े 100 रन, भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W 2nd ODI: सीरीज बराबर करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया को इस बार नहीं बख्शेगी!