Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng Series: रात 11 बजे शुरू होंगे भारत-इंग्लैंड के मुकाबले, नोट कर लीजिए इस दौरे का कार्यक्रम

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 12:26 PM (IST)

    Ind vs Eng Series इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ इस मैच के अलावा तीन टी20 और इतने मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात के 11 बजे से शुरू होगा।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत पिछले दौरे के बचे हुए एक मात्र टेस्ट मैच के साथ करेगी। यह मैच कोरोना महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया गया था। इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ इस मैच के अलावा तीन टी20 और इतने मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात के 11 बजे से शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां वह टेस्ट मैच से शुरुआत करेगी और फिर लिमिटेड ओवर मुकाबलों में खेलेगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जिसे पिछले दौरे पर खेला जाना था इस साल 1 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी और फिर इतने मैचों की वनडे सीरीज में 12 जुलाई से दोनों टीमों आमने सामने होंगी।

    टेस्ट मैच 1 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक शाम 3.30 बजे शुरू होगा। वहीं टी20 सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला रात के 11 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं वनडे मुकाबलों की बात करें तो पहला मैच 3.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला शाम के 5.50 बजे से खेला जाएगा।

    इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम भारतीय समयानुसार

    एक मात्र टेस्ट मैच- 1 से 5 जुलाई- बर्मिंघम - दोपहर 3.30 मिनट

    पहला टी20- 7 जुलाई - साउथैम्पटन- रात 11 बजे

    दूसरा टी20- 9 जुलाई - बर्मिंघम - शाम 7 बजे

    तीसरा टी20 10 जुलाई - नॉटिंघम - रात 11 बजे

    पहला वनडे - 12 जुलाई - दोपहर- लंदन 3.30 बजे

    दूसरा वनडे - 14 जुलाई - लंदन शाम 5.30 बजे

    तीसरा वनडे - 17 जुलाई - मैनचेस्टर - शाम 5.30 बजे

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम :

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।