Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs USA U19: ऐतिहासिक मैच में 'फुस्स' निकले Vaibhav Suryavanshi, टूटते-टूटते बचा कोहली का महारिकॉर्ड

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 04:52 PM (IST)

    Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम ने यूएसए को 107 रन पर ऑलआउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत की ओर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वर्ल्ड ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    India vs USA U19: Vaibhav Suryavanshi 2 रन बनाकर सस्ते में लौटे पवेलियन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi fails: हेनिल पटेल के 'पंजे' के दम पर भारत की अंडर-19 टीम के गेंदबाजों ने अमेरिका को 35.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट किया। जिम्बाब्वे के बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आज से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हुआ और पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।

    पहले बैटिंग करते हुए यूएसए की टीम की तरफ से कोई भी बैटर क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। इसके जवाब में जब 108 रन का पीछा करने भारतीय टीम आई, तब ओपनर वैभव सूर्यवंशी से हर किसी को उम्मीद थी कि वह अपने ऐतिहासिक मैच में कुछ बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह महज 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। 

    Vaibhav Suryavanshi महज 2 रन बनाकर OUT

    दरअसल, 14 साल के Vaibhav Suryavanshi पिछले 12 महीने से लगातार रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया अध्याय लिखते जा रहे हैं। आईपीएल, इंडिया-ए से लेकर भारत की अंडर-19 टीम तक खेलते हुए उन्होंने हर जगह अपनी अलग पहचान बना ली हैं, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते हुए उन्होंने अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में पहले जिस तरह से गेंदबाजी में कमाल किया था, उस तरह से बैटिंग में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके।

    गेंदबाजी में अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव ने नितीश रेड्डी सुदिनी को अपना शिकार बनाया और यूएसए की पारी को 107 रन पर समेटने में मदद की।

    इसके बाद 108 रन का पीछा करने जब भारतीय टीम उतरी तो वैभव से उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेंलेगे, लेकिन वह महज 2 बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।

    कोहली का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा

    वैभव इस मैच में अगर 4 रन और बना लेते तो वह दिग्गज विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ देते। वैभव ने अभी तक 19 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 975 रन बना लिए हैं और अमेरिका के खिलाफ 4 रन और बनाने के साथ वह अंडर-19 यूथ वनडे क्रिकेट में 979 रन बना लेते और विराट को पीछे छोड़ देते। किंग कोहली ने 25 पारियों में 978 रन बनाए थे।

    बता दें कि भारत के लिए अंडर-19 वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में विजय जोल, यशस्वी जायसवाल,तन्मय श्रीवास्तव, उन्मुक्त चंद और शुभमन गिल का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली और वैभव सूर्यवंशी का नाम भी टॉप-10 में शुमार हैं। अब अगले मैच में वैभव 4 रन बनाते ही कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे। 

    यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

    • विजय जोल- 1404 रन
    • यशस्वी जयसवाल- 1386 रन
    • तन्मय श्रीवास्तव- 1316 रन
    • उन्मुक्त चंद- 1149 रन
    • शुभमन गिल- 1149 रन
    • सरफराज खान- 1080 रन
    • विराट कोहली- 978 रन
    • वैभव सूर्यवंशी- 975 रन

    25 रन बनाकर हासिल करेंगे ये कीर्तिमान

    इसके अलावा वैभव अब अगर 25 रन और बना लेते हैं तो वह यूथ वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लेते। अब अगले मैच में उनकी नजरें इस रिकॉर्ड को भी हासिल करने पर होगी। वैभव ये रन बनाने के साथ ही ऐसा करने वाले तीसरे तेज भारतीय बैटर बनेंगे। उनसे पहले शुभमन गिल और उनमुक्त चंद ने ये कारनामा 13 और 17 पारी में क्रमश: हासिल किया था। ओवरऑल, वैभव के पास अंडर-19 वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले 7वें खिलाड़ी बनने का मौका है।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs USA U19: बल्‍लेबाजी से पहले गेंदबाजी में छाए वैभव सूर्यवंशी, 2 गेंदों में ही कर दिया कमाल

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs USA U19: Vaibhav Suryavanshi के नाम का बजा डंका… मैदान पर कदम रखते ही तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड