Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Media rights: दुनिया का दूसरा सबसे महंगा टूर्नामेंट बना आइपीएल, 44075 करोड़ में बिके मीडिया अधिकार

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 05:17 PM (IST)

    बीसीसीआई द्वारा कराई गई नीलामी में इस बार आइपीएल के मीडिया अधिकार को पाने वाली कंपनियों के नाम तय हो चुके हैं। अगले पांच साल के लिए 44 हजार करोड़ से ज्यादा की डील के साथ ही आइपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है।

    Hero Image
    इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्राफी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दुनिया की सबसे पापुलर क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर लगातार चर्चा होती ही रहती है। पहले खिलाड़ियों को मिलने वाले नीलामी की रकम और अब इसके मीडिया अधिकार के करार पर चर्चा हो रही है। बीसीसीआई द्वारा कराई गई नीलामी में इस बार आइपीएल के मीडिया अधिकार को पाने वाली कंपनियों के नाम तय हो चुके हैं। अगले पांच साल के लिए 44 हजार करोड़ से ज्यादा की डील के साथ ही आइपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल मीडिया राइट्स आक्शन का दूसरा दिन आज खत्म हो चुका है। वहीं एएनआई के मुताबिक पैकेज सी के लिए बोली लगाई जा रही थी जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। इसके लिए एक मैच की बोली 17 करोड़ रुपये पहुंच गई है। पैकेज सी में ब्राडकास्टर को 18 मैचों के प्रसारण का अधिकार मिलेगा तो वहीं पैकेज डी के लिए भी बोली मंगलवार को लगाई जाएगी। 

    कितने में बिके मीडिया अधिकार

    एएनआइ के सूत्रों के मुताबिक 2023-2027 के लिए आइपीएल मीडिया अधिकार (टीवी और डिजिटल) 44,075 करोड़ रुपये में बिके और इसे दो अलग-अलग प्रसारकों द्वारा खरीदी गई है। 

    वहीं पीटीआइ के सूत्रों को मुताबिक अब प्रसारण का अधिकार सोनी नेटवर्क से पास होगा। इस अधिकार को हासिल करने के लिए कुल टीवी के लिए 57.5 करोड़ प्रति मैच (यानी 23,575 करोड़ रुपये) को लेकर करार तय हुआ है। वहीं डिजिटल राइट्स की बात करें तो प्रति आइपीएल मैच के लिए 48 करोड़ (20,500 करोड़) प्रति मैच डील फाइनल होने की जानकारी है। मीडिया के अधिकार कुल 410 मैचों के लिए 44,075 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।

    दूसरी सबसे महंगी लीग

    अमेरिका की फुटबाल लीग एनएफएल (National Football League) को मीडिया अधिकार के मामले में सबसे महंगी लीग बताया जाता है। इसके हर एक मैच के अधिकार कुल 133 करोड़ में बिके हैं। अब इस लिस्ट में बीसीसीआइ की आइपीएल भी आ गई है। एक मैच के अधिकार 107.5 करोड़ में बेचने के साथ ही यह दूसरी सबसे महंगी लीग बन गई। इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच के अधिकार 85.8 करोड़ में बिके हैं। 

    IPL Media Rights से मालामाल हुई BCCI, कितनी बार बिके हैं IPL राइट्स और कितने में हुई पिछली सारी डील