Jos Buttler का भारत में 'पुष्पा' साम्राज्य, IND Vs ENG 3rd T20I में महज इतने रन बनाते ही रच डाला कीर्तिमान
Jos Buttler T20I Record Ind vs Eng 3rd T20I जोस बटलर ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में जैसे ही 18 रन बनाए तो उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बटलर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पछाड़ दिया जिन्होंने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 556 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jos Buttler T20I Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया।
इंग्लैंड की शुरुआत तीसरे टी20I मैच में खराब रही। 7 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने फिल सॉल्ट को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मैदान पर कप्तान जोस बटलर की एंट्री हुई, जिन्होंने महज 18 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं जोस बटलर के इस रिकॉर्ड के बारे में।
IND Vs ENG 3rd T20I: Jos Buttler ने राजकोट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, जोस बटलर (Jos Buttler Ind vs Eng 3rd T20I) ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में जैसे ही 18 रन बनाए, तो उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बटलर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पछाड़ दिया, जिन्होंने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 556 रन बनाए। अब जोस बटलर टी20I में भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20वें टी20I मैच में 557* रन बना लिए हैं।
वहीं, इस मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 12 टी20I मैचों में 458 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर 445 रन और मोहम्मद शहजाद 435 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जोस बटलर ने बताया आखिर भारत क्यों जीत रहा मैच? तीसरे मुकाबले में गलती सुधारने का कर दिया वादा
भारत में T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज
1. जोस बटलर – 557* रन (20 टी20I)
2. मोहम्मद नबी – 556 रन (25 टी20I)
3. क्विंटन डी कॉक – 458 रन (12 टी20I)
4. ग्लेन मैक्सवेल – 445 रन (14 टी20I)
5. मोहम्मद शहजाद – 435 रन (13 टी20I)
Jos Buttler का IND Vs ENG T20I सीरीज में जमकर गरज रहा है बल्ला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20I सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जोस बटलर का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से दोनों मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने दो मैचों में 56 की औसत से 113 रन बना लिए हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20I मैच में बटलर के बल्ले से 68 रन निकले थे। इसके बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 45 रन बनाए। हालांकि, उनके इस प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की टीम सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।