Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाराज के बाद लुंगी...', दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया में किया डबल धमाका; बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:51 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया को 84 रन से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। पहले वनडे में केशव महाराज ने पांच विकेट लिए थे। यह पहला मौका है जब ऑस्‍ट्रेलिया में घरेलू टीम के खिलाफ एक ही द्विपक्षीय सीरीज में दो मेहमान गेंदबाजों ने पारी में पांच विकेट चटकाए।

    Hero Image
    लुंगी एनगिडी ने दूसरे वनडे में पांच विकेट चटकाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 84 रन से मात दी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। प्रोटियाज टीम ने पहला वनडे 98 रन से जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मैके में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 49.1 ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम की जीत के हीरो लुंगी एनगिडी रहे, जिन्‍होंने 8.4 ओवर में एक मेडन सहित 42 रन देकर पांच विकेट झटके।

    महाराज-लुंगी का रिकॉर्ड

    याद दिला दें कि केशव महाराज ने पहले वनडे में घातक गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर पांच विकेट झटके थे। अब एनगिडी ने पांच विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    वनडे प्रारूप में यह पहला मौका है, जब ऑस्‍ट्रेलियाई जमीन पर कंगारू टीम के खिलाफ एक द्विपक्षीय सीरीज में मेहमान टीम के दो गेंदबाजों ने पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। इससे पहले किसी टीम के गेंदबाज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस तरह की कामयाबी हासिल नहीं कर सके थे।

    एनगिडी की बड़ी सफलता

    लुंगी एनगिडी ने दूसरे वनडे में पांच विकेट लेकर एक और उपलब्धि अपने नाम की। एनगिडी उन चुनिंदा गेंदबाजों के क्‍लब में शामिल हुए, जिन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में एक से ज्‍यादा बार पारी में पांच विकेट चटकाए। यह दूसरा मौका रहा, जब एनगिडी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट झटके। इससे पहले 2020 में उन्‍होंने 58 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्‍यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोज और न्‍यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड के नाम संयुक्‍त रूप से दर्ज है। एंब्रोज और बांड ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में तीन-तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है।

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पारी में ज्‍यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • 3 - कर्टली एंब्रोज (वेस्‍टइंडीज)
    • 3 - शेन बांड (न्‍यूजीलैंड)
    • 2 - लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ्रीका)
    • 2 - ट्रेंट बोल्‍ट (न्‍यूजीलैंड)

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: ब्रीट्ज्की के तूफान के बाद लुंगी एंगिडी के पंजे ने ऑस्ट्रेलिया को किया जख्मी, साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीता दूसरा वनडे

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA 1st ODI: एडेन मार्कराम के तूफान के बाद Keshav Maharaj ने खोला पंजा, घर पर ऑस्‍ट्रेलिया की हुई किरकिरी