Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: लिटन दास ने रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, बांग्‍लादेश के लिए कर डाला बड़ा कारनामा

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:44 PM (IST)

    बांग्‍लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने अपना नाम रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज करा लिया है। लिटन दास टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

    Hero Image

    लिटन दास ने बनाया रिकॉर्ड

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। कोलंबो में जारी दूसरे टेस्‍ट में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में लिटन दास ने दिनेश चंडीमल का कैच पकड़कर रिकॉर्ड बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिटन दास टेस्‍ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा शिकार करने वाले बांग्‍लादेशी विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने पूर्व कप्‍तान मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। रहीम ने 113 शिकार किए थे। वहीं, लिटन दास ने 114 शिकार कर लिए हैं।

    लिटन दास ने 99 कैच पकड़े जबकि 15 स्‍टंपिंग की। दास के पास 100 टेस्‍ट कैच लेने वाले पहले बांग्‍लादेशी विकेटकीपर बनने का शानदार मौका है। पता हो कि लिटन दास ने 65 पारियों में 114 शिकार किए जबकि रहीम ने 97 पारियों में 113 शिकार किए थे।

    यह भी पढ़ें: BAN vs ZIM: मोमिनुल हक ने बांग्‍लादेश क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक को किया तितर-बितर, टेस्‍ट में बने नंबर-1

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा शिकार करने वाले बांग्‍लादेशी विकेटकीपर

    खिलाड़ी शिकार
    लिटन दास 114
    मुश्फिकुर रहीम 113
    खालिद मसूद 87
    नुरुल हसन 34
    जाकेर अली 09

     

    श्रीलंका की टेस्‍ट पर पकड़ मजबूत

    मैच पर गौर करें तो बांग्‍लादेश की टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पूरी पारी 247 रन पर सिमट गई। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 458 रन पर ऑलआउट हुई।

    इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 211 रन की बढ़त हासिल की। बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में दो विकेट खोकर 44 रन बनाए। मेहमान टीम अभी श्रीलंका के स्‍कोर से 166 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं। बांग्‍लादेश पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

    यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को मिला नया कोच, पाकिस्तानी टीम को ट्रेनिंग देने वाले दिग्गज को दी अहम जिम्मेदारी

    comedy show banner