Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs BAN: 13 साल पुराना Harbhajan Singh का रिकॉर्ड आखिकार टूटा, बांग्‍लादेश के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:01 AM (IST)

    बांग्‍लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। मेहदी हसन ने कोलंबो में हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मेहदी हसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्‍लादेश ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 21 गेंद शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी। जानें हसन ने क्‍या रिकॉर्ड बनाया।

    Hero Image
    मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के स्पिनर मेहदी हसन ने बुधवार को कोलंबो में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करके इतिहास रचा। आर प्रेमदासा स्‍टेडियम पर मेहदी ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर चार विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेहदी हसन ने इसी के साथ भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का 13 साल रिकॉर्ड तोड़ा। भज्‍जी ने 2012 टी20 वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्‍पेल में दो मेडन सहित 12 रन देकर चार विकेट झटके थे।

    वैसे, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने भारत के खिलाफ 2021 में 4 ओवर में 9 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

    यह भी पढ़ें- SL vs BAN: महेदी हसन ने तोड़ा हरभजन सिंह का 13 साल पुराना रिकॉर्ड, बांग्‍लादेश ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास

    कोलंबो में टी20 आई मैच में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज

    • मेहदी हसन (बांग्‍लादेश): 4-1-11-4 बनाम श्रीलंका, जुलाई 2025
    • हरभजन सिंह (भारत): 4-2-12-4 बनाम इंग्‍लैंड, सितंबर 2012
    • जोश हेजलवुड (ऑस्‍ट्रेलिया): 4-0-16-4 बनाम श्रीलंका, जून 2022
    • जो डेनली (इंग्‍लैंड): 4-0-19-4 बनाम श्रीलंका, अक्‍टूबर 2018
    • मुस्‍ताफिजुर रहमान (बांग्‍लादेश): 3-0-21-4 बनाम श्रीलंका, अप्रैल 2017
    • भुवनेश्‍वर कुमार (भारत): 3.3-0-22-4 बनाम श्रीलंका, जुलाई 2021
    • शार्दुल ठाकुर (भारत): 4-0-27-4 बनाम श्रीलंका, मार्च 2018
    • मेहदी हसन ने श्रीलंका के उड़ाए होश

    मैच की बात करें तो मेहदी हसन ने प्‍लेइंग 11 में मेहदी हसन मिराज की जगह ली थी। उन्‍होंने पहले ही ओवर में अपना जादू बिखेरा और कुसल परेरा का शिकार किया।

    इसके बाद मेहदी ने दिनेश चंडीमल को अपना शिकार बनाया। मेहदी ने श्रीलंकाई कप्‍तान चरित असलंका (3) को बोल्‍ड करके अपना तीसरा शिकार किया। उन्‍होंने फिर पाथुम निसंका (46) को आउट करके रिकॉर्ड बनाया।

    पांचवें बांग्‍लादेशी गेंदबाज बने

    मेहदी हसन ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। वो 50 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले पांचवें बांग्‍लादेशी गेंदबाज बने। शाकिब अल हसन, मुस्‍ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद और शरीफुल इस्‍लाम पहले यह आंकड़ा पार कर चुके हैं। मेहदी हसन ने बांग्‍लादेश के लिए 10 वनडे खेले, जिसमें 4.95 की इकोनॉमी दर से 14 विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें- SL vs BAN: बांग्लादेशी गेंदबाजों ने घर में बजाई श्रीलंका की बैंड, 100 रनों से पहले किया ऑल आउट, सीरीज में की बराबरी