Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mitchell Owen ने अपने T20I डेब्‍यू में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऐसा अब तक कोई नहीं कर पाया

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    मिचेल ओवन ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर एकदम खास बना लिया। ओवन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए एक विकेट चटकाया और अर्धशतक ठोका। बल्‍लेबाजी में ओवन ने छह छक्‍के जड़े। मिचेल ओवन जैसा कारनामा कोई खिलाड़ी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में नहीं कर पाया।

    Hero Image
    मिचेल ओवन ने डेब्‍यू मैच में अर्धशतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मिचेल ओवन ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू यादगार बनाया। ओवन ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया। किंग्‍सटन में खेले गए मुकाबले में ओवन ने एक विकेट चटकाया और 50 रन ठोके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मिचेल ओवन ने 14 रन देकर शाई होप का विकेट लिया। इसके बाद उन्‍होंने नंबर-6 पर आकर तूफानी बल्‍लेबाजी की और 27 गेंदों में छह छक्‍के जमाकर 50 रन बनाए। अल्‍जारी जोसेफ ने ओवन की पारी पर विराम लगाया।

    मिचेल ओवन ने रचा इतिहास

    ओवन ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। वो एक पूर्ण सदस्‍य टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू मैच में एक विकेट और अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने। इसी के साथ ओवन ने 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

    यह भी पढ़ें- Mitchell Owen का यादगार T20I डेब्‍यू, छक्‍कों की बरसात करके ऑस्‍ट्रेलिया को वेस्‍टइंडीज पर दिलाई एकतरफा जीत

    दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डर मर्व के नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्‍होंने 2009 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरियन में डेब्‍यू किया और 48 रन बनाए और एक विकेट लिया था।

    पूर्ण सदस्‍य के खिलाफ डेब्‍यू मैच में एक विकेट और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

    खिलाड़ी रन विकेट टीम विरोधी स्‍थान साल
    मिचेल ओवन 50 1 ऑस्‍ट्रेलिया वेस्‍टइंडीज किंग्‍सटन 2025
    रासी वान डर मर्व 48 1 दक्षिण अफ्रीका ऑस्‍ट्रेलिया सेंचुरियन 2009
    पॉल कॉलिंगवुड 46 2 इंग्‍लैंड ऑस्‍ट्रेलिया साउथैम्‍प्‍टन 2005
    हुसैन तलत 41 1 पाकिस्‍तान वेस्‍टइंडीज कराची 2018
    सनथ जयसूर्या 41 2 श्रीलंका इंग्‍लैंड साउथैम्‍प्‍टन 2006

    ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

    वैसे, पूर्ण कालिक सदस्‍यों में मिचेल ओवन एक विकेट और अर्धशतक ठोकने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। आयरलैंड के सिमी सिंह ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2018 में रोटरडम में 57 रन बनाए और तीन विकेट लिए थे।

    वैसे, अगर सहायक देशों को शामिल करें तो पाया कि 20 खिलाड़‍ियों ने ऐसा टी20 डेब्‍यू किया, जिसमें उन्‍होंने एक विकेट झटका और अर्धशतक जमाया।

    ओवन की उपलब्धि

    बहरहाल, फिल सॉल्‍ट के बाद मिचेल ओवन दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू मैच में पूर्ण कालिक सदस्‍य के खिलाफ छठे या नीचे क्रम पर आकर अर्धशतक जमाया। सॉल्‍ट ने 2022 में बारबाडोस में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

    ओवन तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू में अर्धशतक जमाया। इससे पहले डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग यह कमाल कर चुके हैं।

    पूर्ण कालिक सदस्‍य - अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, भारत, आयरलैंड, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज और जिम्‍बाब्‍वे।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Mitchell Owen? ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने BBL Final में ठोकी सबसे तेज सेंचुरी; IPL ऑक्‍शन में हुआ था ऐसा हश्र