Mohammed Siraj ने इंग्लैंड की धरती पर कर डाला बड़ा कारनामा, जसप्रीत बुमराह की बराबरी पर पहुंचे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टेस्ट में कुल 9 विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया। सिराज ने जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारतीय पेसर ने द ओवल में आखिरी दिन तीन विकेट चटकाकर टीम को 6 रन की ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक प्रदर्शन करके शानदार उपलब्धि हासिल की। सिराज ने सीरीज के पांचों मैच खेले और 185.3 ओवर डाले, जिसमें 23 विकेट चटकाए।
इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की। सिराज इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 2021/22 सीरीज में 23 विकेट चटकाए थे।
सिराज की इंग्लैंड में गूंज
वैसे, मोहम्मद सिराज के इंग्लैंड में 46 विकेट हो गए हैं। वो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा 51 विकेट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'सिराज कप्तान का...', शुभमन गिल ने मियां भाई की तारीफ में पढ़े कसीदे, अपना लक्ष्य भी बताया
भारत के लिए इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 23 - जसप्रीत बुमराह (2021-22, 9 पारी)
- 23 - मोहम्मद सिराज (2025, 9 पारी)
- 19 - भुवनेश्वर कुमार (2014, 7 पारी)
- 18 - जहीर खान, (2007, 6 पारी)
- 18 - ईशांत शर्मा (2018, 9 पारी)
- 18 - मोहम्मद सिराज (2021-22, 9 पारी)
अक्षर पटेल की बराबरी की
सिराज ने टेस्ट मैच और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पांचवीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। उन्होंने इस तरह अक्षर पटेल की बराबरी की। भारत की तरफ से डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है। बुमराह ने 12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।
डब्ल्यूटीसी में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- 12 - जसप्रीत बुमराह
- 11 - रविचंद्रन अश्विन
- 6 - रवींद्र जडेजा
- 5 - अक्षर पटेल
- 5 - मोहम्मद सिराज
प्लेयर ऑफ द मैच बने सिराज
मोहम्मद सिराज को द ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पांचवें व अंतिम टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल हैं।
भारतीय पेसर ने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन और गस एटकिंसन को अपना शिकार बनाया। सिराज के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: मोहम्मद सिराज और इन 4 खिलाड़ियों के दम पर भारत ने फतेह किया द ओवल का मैदान, रच दिया इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।