PAK vs ENG: 54 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, पाकिस्तानी स्पिनर्स की फिरकी ने अंग्रेजों का किया काम तमाम
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में मात दी। इसके साथ ही मेजबान पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा जमाया। सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 47 रन से जीता था। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 2 जीत दर्ज कीं। दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान ने 152 रन से और तीसरे टेस्ट को 9 विकेट से जीता। इसके साथ ही 54 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 9 विकेट से रौंदा। इसके साथ ही पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया था। इसके बाद दूसरे मुकाबले को पाकिस्तान टीम ने 152 रन से जीता था।
स्पिनर्स ने दिया अहम योगदान
- पाकिस्तान की जीत में स्पिनर्स का अहम योगदान रहा।
- नौमान अली और साजिद खान की जोड़ी ने अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
- इस सीरीज में पाकिस्तान स्पिनर्स ने 73 विकेट चटकाए।
- यह पाकिस्तान की घरती पर एक टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स द्वारा झटके गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
- इसके साथ ही 54 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है।
- इससे पहले 1969/70 में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने 71 शिकार किए थे।
📸 Moments of joy 🤗
Wrapping up a grand series victory in Rawalpindi 🙌#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/y3bNMatMqi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2024
पहला टेस्ट हारने के बाद जीती सीरीज
यह दूसरी बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने पहला टेस्ट हारने के बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जीती हो। इससे पहले पाक टीम ने 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं नवंबर 2015 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। 2021 के बाद पाकिस्तान टीम को घर पर टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। इस दौरान पाकिस्तान टीम ने 4 टेस्ट सीरीज खेली हैं। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर में टेस्ट सीरीज में रौंदा था।
The spin duo that stole the spotlight: Noman Ali and Sajid Khan's press conference at the Rawalpindi Cricket Stadium.
Watch here ➡️ https://t.co/A1gkqrQSus#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/9JztaQrTSA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2024
मुकाबले का हाल
तीसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड टीम पहली पारी में 267 रन ही बना सकी। जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। साजिद खान को 6 और नौमान अली को 3 सफलताएं मिलीं। जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाए।ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: इंग्लैंड को पटक पाकिस्तान ने खत्म किया सूखा, 3 साल बाद घर में जीती टेस्ट सीरीजसाउद शकील ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 223 गेंदों पर 134 रन बनाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 112 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 3.1 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।