AFG vs BAN: राशिद खान के पास भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ने का गोल्डन चांस, एशिया कप में भी बना सकते हैं कीर्तिमान
राशिद खान के पास एशिया कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान अगर तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वो एशिया कप में अनोखा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही राशिद खान के पास भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ने का गोल्डन चांस भी है। अफगानिस्तान की टीम मंगलवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को एशिया कप में ग्रुप-बी का अहम मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 93 रन से मात दी थी। वहीं, बांग्लादेश को अपने पहले मैच में श्रीलंका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश को अगर एशिया कप 2025 की सुपर-4 रेस में बने रहना है तो उसे हर हाल में अफगानिस्तान को मात देनी होगी। वहीं, अफगानिस्तान अगर जीतने में कामयाब रहा तो सुपर-4 में उसकी जगह लगभग तय हो जाएगी।
अफगानिस्तान का दमदार रिकॉर्ड
वैसे, बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से सात में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच अगर पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों पर गौर करें तो यहां भी अफगानिस्तान 4-1 की बढ़त पर है।
इससे सीधे समझ आता है कि अफगानिस्तान की टीम मैच जीतने की प्रबल दावेदार बनकर मैदान संभालेगी। बांग्लादेश को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को मात देनी होगी।
राशिद खान रचेंगे इतिहास?
टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी रही है। राशिद खान उनके सबसे बड़े हथियार हैं। लेग स्पिनर टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 670 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 171 विकेट चटकाए।
राशिद खान का हांगकांग के खिलाफ प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा था, जहां उन्होंने 24 रन देकर केवल एक विकेट लिया था। वो बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी करने के लिए बेताब होंगे। राशिद एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के करीब भी हैं। अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेते हैं तो एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
भुवी को पीछे छोड़ेंगे
वैसे, राशिद खान दो विकेट लेने के साथ ही एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वो तीन विकेट लेने पर एशिया कप टी20 में 15 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे।
इस समय एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। भुवी ने 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए। राश्दि खान 9 मैचों में 12 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- भुवनेश्वर कुमार - 6 मैचों में 13 विकेट
- राशिद खान - 9 मैचों में 12 विकेट
- वानिंदु हसरंगा - 8 मैचों में 12 विकेट
- अमजद जावेद - 7 मैचों में 12 विकेट
- हार्दिक पांड्या - 10 मैचों में 12 विकेट
यह भी पढ़ें- BAN vs AFG Live Streaming: नहीं मिस करना चाहते हैं कांटे की टक्कर वाला मैच? तो जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।