Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs SL Test: श्रीलंकाई टीम हुई शर्मसार, अपने ही इतिहास के सबसे कम स्‍कोर पर हुई ऑलआउट; इस खिलाड़ी ने कराया सरेंडर

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 08:34 PM (IST)

    मार्को यानसेन (7 विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्‍लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। श्रीलंकाई टीम अपने टेस्‍ट इतिहास के सबसे छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम के पांच बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। केवल दो बल्‍लेबाज दहाई संख्‍या में रन बना सके। प्रोटियाज टीम को पहली पारी के आधार पर विशाल बढ़त मिली।

    Hero Image
    श्रीलंका अपने सबसे छोटे टेस्‍ट स्‍कोर पर ऑलआउट हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंकाई टीम गुरुवार को डरबन में चल रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन अपने टेस्‍ट इतिहास के सबसे छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंकाई टीम 42 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटके और श्रीलंकाई बैटर्स का सरेंडर करा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानसेन ने 6.5 ओवर के अपने गेंदबाजी स्‍पेल में एक मेडन सहित 13 रन देकर सात विकेट झटके। श्रीलंकाई टीम केवल 13.5 ओवर में 42 रन पर ऑलआउट हुई। यानसेन के अलावा गेराल्‍ड कोएत्‍जे (18/2) और कगिसो रबाडा (10/1) ने श्रीलंकाई पारी को सस्‍ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।

    श्रीलंका की तरफ से कमिंडु मेंडिस (13) ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए। इसके अलावा लाहिरू कुमार (10*) दहाई संख्‍या में रन बना सके। श्रीलंका के पांच बैटर्स बिना खाता खोले आउट हुए। श्रीलंका का टेस्‍ट इतिहास में यह सबसे छोटा स्‍कोर रहा। इससे पहले अगस्‍त 1994 में कैंडी में वह पाकिस्‍तान के खिलाफ 71 रन पर ऑलआउट हुई थी।

    यह भी पढ़ें: SA vs SL Test: श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के कहर से बारिश ने साउथ अफ्रीका को बचाया, मेजबान देश की हालत खराब

    वैसे, टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास पर गौर करें तो श्रीलंकाई टीम छठे सबसे छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और भारत भी टेस्‍ट में 42 रन पर ऑलआउट हो चुके हैं।

    श्रीलंका का टेस्‍ट इतिहास में सबसे छोटा स्‍कोर

    • 42 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 2024
    • 71 बनाम पाकिस्‍तान, कैंडी, 1994
    • 73 बनाम पाकिस्‍तान, कैंडी, 2006
    • 81 बनाम इंग्‍लैंड, कोलंबो, 2001
    • 82 बनाम भारत, चंडीगढ़, 1990
    • 82 बनाम इंग्‍लैंड, कार्डिफ, 2011

    वर्ल्‍ड क्रिकेट में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट होने वाली टीमें

    • न्‍यूजीलैंड - 26
    • दक्षिण अफ्रीका - 30
    • दक्षिण अफ्रीका - 30
    • दक्षिण अफ्रीका - 35
    • दक्षिण अफ्रीका - 36
    • ऑस्‍ट्रेलिया - 36
    • भारत - 36
    • आयरलैंड - 38
    • न्‍यूजीलैंड - 42
    • ऑस्‍ट्रेलिया - 42
    • भारत - 42
    • श्रीलंका - 42
    • दक्षिण अफ्रीका - 43

    दक्षिण अफ्रीका भी शर्मसार

    बता दें कि श्रीलंकाई पारी केवल 13.5 ओवर यानी 83 गेंदों में खत्‍म हुई। पूरी टेस्‍ट पारी में सबसे कम गेंदों पर ऑलआउट होने के मामले में श्रीलंकाई टीम दूसरे स्‍थान पर है। यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब भी दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है, जो 1924 में केवल 12.3 यानी 75 गेंदों में 30 रन पर ऑलआउट हुई थी।

    यह भी पढ़ें: SL vs SA Test 2024: श्रीलंका-साउथ अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम का किया एलान, 27 नवंबर से शुरू होगा रोमांच