Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shakib Al Hasan ने जमाई T20 क्रिकेट में धाक, 500 विकेट के साथ बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:50 PM (IST)

    बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। सीपीएल 2025 में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट लिए और टी20 में 500 विकेट और 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। शाकिब ने 457 टी20 मैचों में 7574 रन बनाए हैं। एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 7 विकेट से हराया।

    Hero Image
    CPL 2025: Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shakib Al Hasan Record: बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है। कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मात्र 11 रन देकर मोहम्मद रिजवान, काइल मेयर और नवीन बिदेसी को अपना शिकार बनाया। इन विकेट के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया। शाकिब अल हसन दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम टी20 में 500 विकेट्स और 7000 से ज्यादा रन दर्ज हैं।

    Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास

    दरअसल, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan T20 Cricket) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 3 विकेट लेने के साथ ही अपने टी20 में कुल 502 विकेट दर्ज करा लिए हैं। उन्होंने रिजवान को अपना शिकार बनाते ही अपना 500वां टी20 विकेट पूरा किया। वह 500 टी20 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के 5वें गेंदबाज बन गए है।

    T20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

    • राशिद खान (अफगानिस्तान) - 660
    • ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) - 631
    • सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) - 590
    • इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) - 554
    • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 502

    इसके साथ ही शाकिब अल हसन दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 7000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। उन्होंने 457 टी20 मैचों में 7574 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 33 अर्धशतक निकले हैं।

    CPL 2025: कैसा रहा मैच का हाल?

    पहले बैटिंग करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 133 रन बनाए। इसके जवाब में 134 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने 19.4 ओवर में ही मैच को 7 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए ओपनर ज्वेल एंड्रू ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए।

    करीमा गोर के बल्ले से नाबाद 52 रन बने, जिन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं शाकिब अल हसन ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रनों की अहम पारी खेली। इस जीत के साथ एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने अंक तालिका में अपना टॉप का स्थान बरकरार रखा। टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं और 7 अंक के साथ पहले पहले पायदान पर हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, भारत का केवल एक खिलाड़ी है शामिल

    यह भी पढ़ें- ढाका कोर्ट ने शाकिब अल हसन को दिया झटका, भ्रष्टाचार के आरोप में देश से बाहर जाने पर लगाई रोक