Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE vs IND: 26/0 से 57 पर ऑलआउट, UAE के नाम T20I में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड; भारत ने बनाया कीर्तिमान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:53 PM (IST)

    यूएई की टीम अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। यूएई ने भारत के खिलाफ दमदार शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 26 रन बना लिए थे। मगर अगले 31 रन पर उसके सभी विकेट गिर गए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने तीन विकेट झटके। बुमराह पटेल और चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

    Hero Image
    यूएई की टीम अपने सबसे कम टी20 इंटरनेशनल स्‍कोर पर ऑलआउट हुई (Pic Credit- BCCI X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) की टीम का एशिया कप 2025 में आगाज बेहद शर्मनाक रहा। भारत के खिलाफ यूएई की टीम केवल 57 रन पर ढेर हो गई। यह यूएई का अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे कम स्‍कोर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले यूएई का टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे कम स्‍कोर 62 रन था। स्‍कॉटलैंड ने 2024 में यूएई को 62 रन पर ऑलआउट किया था। बता दें कि भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    यूएई को ओपनर्स अलीशान शराफु (22) और कप्‍तान मोहम्‍मद वसीम (19) ने 26 रन की शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह ने पारी के चौथे ओवर में शराफु को क्‍लीन बोल्‍ड करके यूएई को पहला झटका दिया। यहां से भारतीय गेंदबाज पूरी तरह यूएई पर हावी हो गए। यूएई ने अगले 31 रन पर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए।

    यूएई के टी20 इंटरनेशनल में 5 सबसे कम स्‍कोर

    1. 57 बनाम भारत - 2025*
    2. 62 बनाम स्‍कॉटलैंड - 2024
    3. 73 बनाम श्रीलंका - 2022
    4. 73 बनाम नीदरलैंड्स - 2016
    5. 80/9 बनाम नीदरलैंड्स - 2019

    कुलदीप की मैजिकल बॉलिंग

    भारतीय टीम ने यूएई को उसके सबसे कम टी20 इंटरनेशनल स्‍कोर पर ऑलआउट करके नया कीर्तिमान स्‍थापित किया। टीम इंडिया ने स्‍कॉटलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले 2016 में भारतीय टीम के खिलाफ यूएई का सबसे कम टी20 इंटरनेशनल स्‍कोर 81/9 था।

    भारतीय टीम की सफलता में सबसे बड़ा हाथ चाइनामैन कुलदीप यादव का रहा। कुलदीप ने केवल 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार विकेट झटके। बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर ने मोहम्‍मद वसीम, राहुल चोपड़ा, हर्षित कौशिक और हैदर अली को अपना शिकार बनाया।

    भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

    कुलदीप के अलावा मध्‍यम गति के गेंदबाज शिवम दुबे ने तीन विकेट झटके। दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर तीन शिकार किए। दुबे ने आसिफ खान, ध्रुव पाराशर और जुनैद सिद्दकी को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE Live Score: भारत का प्रचंड आगाज, अभिषेक और गिल ने दिलाई भारत को तेज शुरुआत

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: 'इधर मत देखो!', आखिर क्‍या छुपा रहे थे सूर्यकुमार यादव? टॉस के पहले यूएई के कप्‍तान को दी चेतावनी - Video